मंगलवार के दिन पढ़ें हनुमान जी के ये 3 मंत्र, दूर हो जाएंगे सारे संकट

By मेघना वर्मा | Published: December 17, 2019 07:23 AM2019-12-17T07:23:07+5:302019-12-17T07:23:07+5:30

मंगलवार के दिन ना सिर्फ लोग अपने घर के आस-पास के मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन करने जाते हैं बल्कि कुछ लोग घर पर ही पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं।

lord hanuman puja vidhi in hindi and know the mantra and jaap in hindi | मंगलवार के दिन पढ़ें हनुमान जी के ये 3 मंत्र, दूर हो जाएंगे सारे संकट

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा से मिलते हैं विशेष फल

Highlightsमाना जाता है कि हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। लोगों में हनुमान जी के प्रति बढ़ी आस्था और श्रद्धा देखी जाती है। 

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। मंगलवार के दिन लोग संकटमोजन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। लोगों का ये भी मानना है कि इस दिन मन से पूजा करने वाले जातकों के सारे कष्ट हनुमान जी दूर कर देते हैं।

माना जाता है कि हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं। भक्तों के सभी दुख हरने वाले भगवान हनुमान बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं। लोगों में हनुमान जी के प्रति बढ़ी आस्था और श्रद्धा देखी जाती है। 

मंगलवार के दिन ना सिर्फ लोग अपने घर के आस-पास के मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन करने जाते हैं बल्कि कुछ लोग घर पर ही पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी की पूजा करते समय अगर कुछ विशेष मंत्र का जाप किया जाए तो ये और भी फायदे मंद साबित होगा। 

मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप-

ॐ मारकाय नमः
ॐ पिंगाक्षाय नमः
 ॐ व्यापकाय नमः

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

1. सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ती की ओर मुंह करके लाल आसन पर बैठें।
2. मूर्ती के सामने घी का एक दीया जलाए।
3. अब आप चाहें तो अगरबत्ती और धूपबत्ती भी जला सकते हैं।
4. अब हाथ में चावल और फूल लेकर हनुमान जी का ध्यान करें।


5. सिंदूर और चमेली का तेल मूर्ती पर थोड़ा थोड़ा अर्पित करें।
6. हनुमान जी के सिर पर टीका लगाएं।
7. लाल गुलाब की माला चढ़ाएं।
8. भुने चने और गुड़ का नैवेद्य लगाएं।
9. आप चाहें तो हनुमान जी को केले या बनारसी पान भी अर्पित कर सकते हैं।
10. अब हनुमान चालीसा का पाठ करें।
11. अंत में हनुमान जी की आरती गावें।

Web Title: lord hanuman puja vidhi in hindi and know the mantra and jaap in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे