कल लगेगा 2018 का अंतिम सूर्य ग्रहण, 4 राशियों के लिए शुभ, 3 के लिए लाएगा संकट

By गुलनीत कौर | Updated: August 10, 2018 10:14 IST2018-08-10T10:14:59+5:302018-08-10T10:14:59+5:30

Last Solar Eclipse of 2018:साल 2019 में तीन सूर्य ग्रहण लगेंगे जिसकी तारीखें इस प्रकार हैं - 6 जनवरी, 2 जुलाई, 26 अगस्त। 

Last Solar Eclipse of 2018 on 11th August, Know it's effects on Zodiac and Sun signs | कल लगेगा 2018 का अंतिम सूर्य ग्रहण, 4 राशियों के लिए शुभ, 3 के लिए लाएगा संकट

Last Solar Eclipse of 2018

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त, दिन शनिवार को पड़ने जा रहा है। इससे पहले इस साल में दो सूर्य ग्रहण रहे। पहला 15 फरवरी को और दूसरा ग्रहण हाल ही में 13 जुलाई को पड़ चुका है। यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। ग्रहण दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर आरम्भ होगा और शाम 5 बजे इसकी समाप्ति होगी। भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा किन्तु ज्योतिषियों के मुताबिक इसका असर विभिन्न राशियों पर होगा।

11 अगस्त सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए शुभ

ज्योतिष परिणामों के अनुसार 11 अगस्त, दिन शनिवार को लगें वाला सूर्य ग्रहण कर्क राशि में लगने जा रहा है। परिणामस्वरूप यह ग्रह कुल 4 राशियों के लिए शुभ होगा- मेष, तुला, मकर और कुंभ। इन चारों राशियों को ग्रहण के दौरान और इसके बाद शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं।

11 अगस्त सूर्य ग्रहण इन राशियों के लिए अशुभ

किन्तु दूसरे ओर कुछ राशियों के लिए यह ग्रहण अशुभ परिणामों के साथ आएगा। ज्योतिष परिणामों की मानें तो शनिवार को लगने वाला ग्रहण मिथुन और सिंह राशि के लिए शुभ नहीं होगा। इन दो राशियों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर इस ग्रहण का बुरा प्रभाव हो सकता है। 

बाकी बची राशियों के लिए यह ग्रहण मिलेजुले परिणामों वाला होगा। लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण के सूतक समय और ग्रहण के दौरान, दोनों समय में ही हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए।

11 अगस्त को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए कब से कब तक रहेगा

अगले साल भी तीन सूर्य ग्रहण

11 अगस्त के इस सूर्य ग्रहण के दिन शनैश्चरी अमावस्या और हरियाली तीज भी है. धार्मिक पक्ष से भी भी यहाँ दिन बेहद खास होने वाला है. इस सूर्य ग्रहण के बाद अब अगला सूर्य ग्रहण अगले साल 2019 में ही होगा। साल 2019 में तीन सूर्य ग्रहण लगेंगे जिसकी तारीखें इस प्रकार हैं - 6 जनवरी, 2 जुलाई, 26 अगस्त। 

English summary :
Last Solar Eclipse of 2018 Effects on Zodiac and Sun Signs: In the year 2019, three solar eclipses will take place, whose dates are as follows - January 6, July 2, August 26.


Web Title: Last Solar Eclipse of 2018 on 11th August, Know it's effects on Zodiac and Sun signs

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे