होली नहीं पसंद है तो छुट्टियों में करें ये 5 काम, नहीं होगी बोरियत
By मेघना वर्मा | Updated: March 1, 2018 10:57 IST2018-03-01T10:57:16+5:302018-03-01T10:57:16+5:30
अगर आप को भी होली का ये त्योहार पसंद नहीं है तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी होली की छुट्टियों को एन्जॉय कर सकते हैं।

होली नहीं पसंद है तो छुट्टियों में करें ये 5 काम, नहीं होगी बोरियत
रंग और उमंग के साथ एक बार फिर से होली का पर्व आया है। पूरा देश रंगों के स्वागत की तैयारी कर रहा है। वैसे तो हर उम्र और वर्ग के लोगों को होली का ये त्योहार पसंद होता है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें रंगो की ये होली बिल्कुल पसंद नहीं होती। ऐसे लोगों के लिए होली की छुट्टी लगभग बेकार सी ही होती है क्योंकि ऐसे लोग ना होली खेलते हैं और होली बंदी की वजह से ना कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। अगर आप को भी होली का ये त्योहार पसंद नहीं है तो आज हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी होली की छुट्टियों को इंज्वाय कर सकते हैं।
1. करें ऑनलाइन शॉपिंग
होली के अवसर पर बहुत सारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट भारी डिस्काउंट देती हैं। अगर आपको होली पर रंग खेलना नहीं पसंद या होली का त्योहार नहीं पसंद तो आप घर पर बैठे कम दामों में अपने घर के लिए या अपने लिए शॉपिंग कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपना समय भी वेस्ट होने से बचा लेंगे और आपको होली की इन छुट्टियों में बोरियत भी नहीं होगी।
2. देखिए अपनी पसंदीदा फिल्म
काम और ऑफिस के चलते हम अक्सर अपनी पसंददीदा फिल्म नहीं देख पाते। आप चाहें तो अपने फिल्म देखने के तरीकों के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं। अगर आपको रोमांटिक मूवी नहीं पसंद है तो इस होली आप अपनी सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्में देख सकते हैं। तो बस तैयार कर लें अपना सेट-अप, लैपटॅाप और पॅाप-कॅार्न। होली की इन तीन दिनों की छुट्टियों में देख लीजिए अपनी सबसे पसंदीदा फिल्में। आप चाहें तो आप अपना फेवरेट सीरियल भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'रंग में भंग' ना पड़ जाए इसलिए होली के दिन इन 10 बातों का रखें ख्याल
3. पढ़े अपनी पसंदीदा किताब
काम और थकान के बीच याद नहीं कितने दिन पहले आप ने अपनी पसंददीदा किताब पढ़ी होगी। होली पर रंग खेलना नहीं पसंद है तो आप इन छुट्टियों में अपनी पसंदीदा किताबे पढ़ सकते हैं। वैसे भी मोबाइल और इंटरनेट के इस दौर में लोग पढ़ने की इस परंपरा को भूल चुके हैं। तो आप इस होली का समय अपनी पसंदीदा किताब के साथ बिता सकते हैं।
4. कुकिंग को दिजीए अपना समय
होली की इन छुट्टियों में आप अपना समय कुकिंग को भी दे सकते हैं। होली के दिन वैसे भी घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। अपने घर वालों के लिए आप भी स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं। ध्यान रखने की बात ये है कि जो भी व्यंजन आपको बनाना है उसकी तैयारी पहले से कर लें, जरूरी समानों को पहले से ही खरीद के रख लें क्योंकि होली पर सभी दुकानें बंद रहेंगी तो आप पहले से ही अपनी सारी तैयारियां कर लें।
5. करें हाउस पार्टी
इस होली की छुट्टी आप अपने घर पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। होली का त्योहार वैसे भी दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने और खुशी बांटने का त्योहार होता है। आप भी अपने घर पर हाउस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आप चाहें तो इस पार्टी को थीम पार्टी की तरह भी आयोजित कर सकते हैं। इससे आप अपने घरवालों या दोस्तों के साथ कुछ एक्स्ट्रा टाइम मिल जाएगा।