Happy Chaitra Purnima 2020: चैत्र पूर्णिमा पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 06:17 AM2020-04-08T06:17:13+5:302020-04-08T06:17:13+5:30

चैत्र पूर्णिमा को चैत पूनम या मधु पूर्णम के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग पवित्र नदी में स्नान-ध्यान करते हैं।

Happy Chaitra Purnima 2020: Happy Chaitra Purnima 2020 status, wishes, whatsapp, facebook, status photos | Happy Chaitra Purnima 2020: चैत्र पूर्णिमा पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

Happy Chaitra Purnima 2020: चैत्र पूर्णिमा पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

Highlightsहर साल चैत्र पूर्णिमा के साथ हनुमान जयंती भी पड़ती है। इस लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहकर पूजा-अर्चना करेंगे।

चैत्र महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। यह हिन्दू नववर्ष में पड़ने वाली पहली पूर्णिमा होती है। चैत्र पूर्णिमा को चैत पूनम या मधु पूर्णम के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोग पवित्र नदी में स्नान-ध्यान करते हैं। इस साल चैत्र पूर्णिमा 8 अप्रैल को पड़ रही है।

हर साल चैत्र पूर्णिमा के साथ हनुमान जयंती भी पड़ती है। इस दिन लोग हनुमान जी के साथ भगवान विष्णु की भी उपासना करते हैं। इस लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहकर पूजा-अर्चना करेंगे। चैत्र पूर्णिमा पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इसकी बधाईयां भी देते हैं। 

आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को चैत्र पू्र्णिमा की बधाई दे सकते हैं-


चैत्र पूर्णिमा का चंद्रमा होता है लुभावना
पूरी करें आपकी सभी मनोकामना
मां लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद बरसे
चैत्र पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयां
Happy Chaitra Purnima 2020

चैत्र पूर्णिमा का चांद सबसे सुन्दर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता हैं
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
Happy Chaitra Purnima 2020

संग गोपिया राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
चैत्र पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
Happy Chaitra Purnima 2020

आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यारा
बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना हमारी इस साल
Happy Chaitra Purnima 2020

राधा संग गोपियां चली कृष्ण के द्वार,
सांवले रंग के कान्हा की बिखरे छटा अपार,
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से,
रास लीला होगी आज और नाचेगा संसार ।
Happy Chaitra Purnima 2020

English summary :
Chaitra Month full moon will be on tomorrow considered the most important. This is the first full moon in Hindu calendar New Year. Chaitra Purnima is also known as Chait Poonam or Madhu Purnam. On this day, people meditate in the holy river. This year, Chaitra Purnima is falling on 8 April.


Web Title: Happy Chaitra Purnima 2020: Happy Chaitra Purnima 2020 status, wishes, whatsapp, facebook, status photos

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे