Buddha Jayanti 2020: बुद्ध जयंती पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 6, 2020 11:00 IST2020-05-06T10:50:10+5:302020-05-06T11:00:59+5:30

बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बु्द्ध के कुछ अनमोल विचार आज भी लोगों को अपनी जिंदगी में अमल करना चाहिए।

buddha purnima 2020 wishes shayari images greetings whatsapp status facebook status buddha jayanti messages status | Buddha Jayanti 2020: बुद्ध जयंती पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

Buddha Jayanti 2020: बुद्ध जयंती पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

Highlightsभगवान बुद्ध ने भले ही बौद्ध धर्म की स्थापना की हो मगर हिन्दू धर्म में इन्हें भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है। इस साल 7 मई को बुद्ध जयंती मनाई जाएगी।

इस साल 7 मई को बुद्ध जयंती मनाई जाएगी। बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती हर साल धूम-धाम से मनाई जाती है। जीवन जीने के मायने बताने वाले गौतम बुद्ध ने अनुयायी इस दिन को बड़ी धूम से मनाते हैं। अपने प्रवचनों में सुखी जीव और सफल जीवन के कई राज बताए हैं। उनकी दी हुई शिक्षा आज भी लोगों की जीवन का मूल मंत्र माना जाता है। 

भगवान बुद्ध ने भले ही बौद्ध धर्म की स्थापना की हो मगर हिन्दू धर्म में इन्हें भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाता है। बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बु्द्ध के कुछ अनमोल विचार आज भी लोगों को अपनी जिंदगी में अमल करना चाहिए। इस बुद्ध जयंती पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुद्ध जयंती की बधाई दे सकते हैं-

बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,
सबके लिए इतनी ख़ास है !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

सुख और दुःख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं, 
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

सच का साथ देते रहो,
अच्छा सोचो अच्छा कहो,
प्रेम धारा बनके बहो,
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

दिल में नेक ख्याल हों ,
और होंठो पर सच्चे बोल,
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर,
आपको शांति मिले अनमोल !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

हर दिन आपके जीवन में आए...
सुख, शांति और समाधान !
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को...
आज तहे दिल से प्रणाम !
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख-समृद्धि आपके दर पर हो,
जो आप चाहें वो जरूर पाएं,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

प्रेम, अहिंसा और शांति,
यही है भगवान बुद्ध की दिशा !
इस बुद्ध पूर्णिमा पर...
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा !!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं !!!

शक की आदत से भयावह कुछ भी नहीं है। शक लोगों को अलग करता है। यह एक ऐसा जहर है जो मित्रता खत्म करता है और अच्छे रिश्तों को तोड़ता है

एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते हैं, फिर भी उस दीपक की रोशनी कम नहीं होती है। उसी तरह खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, कम नहीं होती हैं।

English summary :
Buddha Jayanti will be celebrated on 7 May. The birth anniversary of Gautama Buddha, the founder of Buddhism, is celebrated every year with great pomp and show.


Web Title: buddha purnima 2020 wishes shayari images greetings whatsapp status facebook status buddha jayanti messages status

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे