Baisakhi 2019: बैसाखी के जोश को बढ़ाकर, पैरों को नाचने के लिए मजबूर कर देंगे ये हिट पंजाबी गीत, दोस्तों से भी लिंक करें शेयर

By गुलनीत कौर | Published: April 14, 2019 07:18 AM2019-04-14T07:18:04+5:302019-04-14T07:18:04+5:30

बैसाखी पर्व को मनाने के पीछे दो खास वजहें हैं - पहला, इस दिन सिख धर्म के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और दूसरा, किसान इस दिन को अपनी पकी हुई फसल के कटने की खुशी में मनाते हैं। इसलिए पंजाब में कई जगह इस अवसर पर मेले लगते हैं।

Baisakhi 2019: Popular punjabi songs to celebrate this punjabi festival, share with friends on whatsapp, social media | Baisakhi 2019: बैसाखी के जोश को बढ़ाकर, पैरों को नाचने के लिए मजबूर कर देंगे ये हिट पंजाबी गीत, दोस्तों से भी लिंक करें शेयर

Baisakhi 2019: बैसाखी के जोश को बढ़ाकर, पैरों को नाचने के लिए मजबूर कर देंगे ये हिट पंजाबी गीत, दोस्तों से भी लिंक करें शेयर

बैसाखी की बात हो और भंगड़े और ढोल नगाड़ों का जिक्र ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। बैसाखी के मौके पर पूरे पंजाब में मेले लगते हैं। ये मेले कई मीलों तक फैले होते हैं। इन मेलों में पारमपरिक गेटों की गूँज से लेकर लोक नृत्य, नाटक और बच्चों के खेलने के लिए झूलों का आयोजन भी होता है। उत्तर भारत समेत देश के कई अन्य हिस्सों और विदेशों में हर साल 14 अप्रैल को बैसाखी का पर्व मनाया जाता है। 

बैसाखी पर पंजाबी लोग भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए सबसे पहले गुरूद्वारे जाते हैं। सुन्दर लिबाज पहनकर घर से निकलते हैं। पंजाब में कई जगह पर लगे मेलों की रौनक का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन अगर बैसाखी पर आप इन सभी चीजों से दूर हैं तो क्या गम है। आप जहां भी हैं वहां केवल कुछ मजेदार गीतों को सुनकर बैसाखी का पर्व मना सकते हैं। तो पेश हैं कुछ मजेदार बैसाखी गीत। 

1) सबसे पहले हम आपको प्रसिद्ध पंजाबी गीतकार दिलजीत दोसांझ का बैसाखी का लेटेस्ट गाना सुनाने जा रहे हैं। यह गाना बैसाखी पर्व पर ही आधारित है। यह दिलजीत की हित फिल्म 'सज्जन सिंह रंगरूट' का गाना है। इस गीत को अभी तक 41 लाख से भी अधिक लोग सुन चुके हैं:

2) बैसाखी के मौके पर अगर आप अनगिनत बीट्स का मजा लेना चाहते हैं और खुलकर नाचने का मन है तो ढेर सारे गीतों का यह मिक्स वर्जन जरूर सुनें। आपको इस एक वीडियो में कई सारे पॉपुलर पंजाबी गीत मिलेंगे जो आपको तुरंत थिरकने को मजबूर कर देंगे:

3) पहले वाले गीत से मन ना भरा हो तो एक और गीतों का मैशअप यहां पेश है। इस वीडियो में पंजाबी लगत के कई सारे जाने माने गीतकारों के हित गीत हैं, जिन्हें सुन आपका बैसाखी का मजा दोगुना हो जाएगा:

4) लेटेस्ट गीतों के बाद अब हम आपको बैसाखी के मौके पर कुछ पुराने पंजाबी गीत सुनाएंगे। ये गीत मूल रूप से आपको बैसाखी के पर्व और पजाबी गीतों से जोड़ देंगे। इस वीडियो में आपको कुछ लोक पंजाबी गीत भी सुनने को मिलेंगे। तो करें एन्जॉय:

English summary :
Best Baisakhi Punjabi Video Songs: If you want to enjoy countless beats and want to dance openly on the occasion of Baisakhi, then listen to this mix version of many songs.


Web Title: Baisakhi 2019: Popular punjabi songs to celebrate this punjabi festival, share with friends on whatsapp, social media

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे