लाइव न्यूज़ :

बाबा बर्फानी का दर्शन होगा और सुगम, अमरनाथ श्रद्धालुओं को मिल सकती है बैटरी कार से यात्रा की सुविधा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 7, 2022 17:34 IST

जम्मू के अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बैटरी कारों को दुर्गम रास्तों पर चलाने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया है। वहीं अमरनाथ श्राइन बोर्ड भी श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकाप्टर सेवा चलाने की भी संभावनाओं पर बेहद गंभीरता से काम कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देअमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रियों की सुविधाओं के मामले में कई आवश्यक कदम उठाने की तैयारी में हैंबोर्ड श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकाप्टर सेवा चलाने की संभावनाओं पर गंभीरता से काम कर रहा हैइसके अलावा प्रशासन अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी कर रहा है

जम्मू: बाबा बर्फानी की यात्रा में शामिल होने वालों भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि इस बार वो अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी कार की सवारी कर सकते हैं। इससे बाबा के भक्तों की यह दुर्गम यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। अधिकारियों की माने तो तो अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही प्राइवेट वाहनों के लिए भी सड़क मार्ग को तैयार कर दिया जाएगा।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बैटरी कारों को दुर्गम रास्तों पर चलाने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया है।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकाप्टर सेवा चलाने की भी संभावनाओं पर बेहद गंभीरता से काम कर रहा है। जमीनी स्तर पर इन नई व्यवस्थाओं से देश-विदेश से आने वाले बाबा के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से यात्रा से पूर्व पोनी, पोनी वाले, दांडी वाले और पालकी वालों की पंजीकरण प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पहलगाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं जुटाने के लिए विभिन्न टेंडरों को जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की जाने वाली है और बहुत जल्द बालटाल मार्ग पर भी सुविधाएं जुटाने के लिए ऐसे टेंडर जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही पीडब्ल्यूडी बालटाल से और पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी पहलगाम की तरफ से रास्ते खोल देगी। य़ात्रियों की सुविधाओं के प्रबंधों को लेकर काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी की यात्रा क्षेत्र में बैटरी कार चलाने की संभावनाओं को भी तलाशने का निर्देश दिया था और आधार शिविरों और यात्रा मार्ग पर होने वाली साफ-सफाई की तरफ विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था।

इसके अलावा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिट्ठू, पालकी व घोड़े वालों का समय पूर्व पंजीकरण करने, दुकानों और टेंट लगाने की समय पर अनुमति दिए जाने का भी निर्देश दिया था।

बताया जाता है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियों को लेकर जल्द ही बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाने वाली है। एक अधिकारी के मुताबिक इस बार की यात्रा में श्रद्धालुओं के पंजीकरण, उनकी सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों, हेलीकाप्टर सुविधा, यात्रा मार्ग में लंगरों की व्यवस्था व पहलगाम यात्रा मार्ग पर आधार शिविरों में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के प्रति कवायद आरंभ कर दी गई है।

लेकिन इस पूरे मामले में एक बात बड़ी ही दिलचस्प है कि इन तैयारियों के बीच अभी तक सरकारी तौर पर अमरनाथ यात्रा को करवाए जाने की तारीखें की घोषणा नहीं हुई है। अधिकारियों को उम्मीद है इस मामले में प्रशासन के उच्चाधिकारी जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेंगे और बाबा बर्फानी की यात्रा तारीखों का शीघ्र ही ऐलान करेंगे। 

टॅग्स :अमरनाथ यात्राJammuमनोज सिन्हाधार्मिक खबरें
Open in App

संबंधित खबरें

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतजम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में मुस्लिम छात्रों के प्रवेश को मुद्दा बना भाजपा अब उपराज्यपाल के खिलाफ मैदान में

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

भारतJammu-Kashmir:  कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर

पूजा पाठTulsi Vivah 2025: तुलसी विवाह के लिए ये हैं 7 भोग जो सौभाग्य की देते हैं फुल गारंटी

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय