दुनिया का इकलौता मंदिर जहां भगवान गणेश के नरमुखी रूप के होते हैं दर्शन, जानिए इसके बारे में दिलचस्प बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 10:50 AM2020-01-01T10:50:39+5:302020-01-01T10:50:39+5:30

Aadi Vinayak Temple: आदि विनायक मंदिर के मध्य में ही भगवान शिव का मंदिर है। इसके बाद आप गणेश जी की नरमुखी रूप के दर्शन कर सकते हैं। यह जगह माता सरस्वती के मंदिर के लिए भी काफी लोकप्रिय है।

Aadi Vinayak temple of Lord Ganesha tilatarpana in tamilnadu history and story | दुनिया का इकलौता मंदिर जहां भगवान गणेश के नरमुखी रूप के होते हैं दर्शन, जानिए इसके बारे में दिलचस्प बातें

भगवान गणेश के नरमुखी रूप के होते हैं यहां दर्शन

Highlightsतमिलनाडु में स्थित है भगवान गणेश के नरमुखी रूप वाला मंदिरमान्यताओं के अनुसार भगवान राम ने भी की थी यहां पूजा

पूरी दुनिया में भगवान गणेश के गजमुख स्वरूप की ही आमतौर पर पूजा होती है। घरों से लेकर मंदिर तक गणेश जी की ऐसी ही प्रतिमा नजर आती है। वैसे, क्या आप जानते हैं भारत में भगवान गणेश का एक ऐसा मंदिर भी है जहां उनके नरमुख रूप के दर्शन होते हैं।

दरअसल, यहां गणेश गजमुखी नहीं होकर इंसान स्वरूप में हैं। कहा जाता है कि पूरी दुनिया में यही एक गणेश जी का ऐसा मंदिर है जहां वे इंसान स्वरूप में मौजूद हैं। इस मंदिर को आदि विनायक मंदिर के नाम से जाना जाता है और ये तमिलनाडु में स्थित है।

तमिलनाडु के तिलतर्पण पुरी में है आदि विनायक मंदिर

आदि विनायक मंदिर तमिलनाडु के कुटनूर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां भगवान शिव का भी मंदिर है। यहां पितृ दोष की शांति के लिए विशेष पूजा की परंपरा है। नाम से भी देखें तिलतर्पण पुरी दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला तिलतर्पण और दूसरा पुरी।

तिलतर्पण का अर्थ है- पूर्वजों को तिल चढ़ाना या समर्पित करना और पुरी का अर्थ है- शहर। इसके मायके ये हुए कि पूर्वजों को समर्पित एक शहर। ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने भी अपने पूर्वजों की शांति के लिए इस जगह पर पूजा की थी। यह परंपरा आज भी जारी है। ऐसी मान्यता है कि यहां तर्पण करना से आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

माता सरस्वती के मंदिर के भी करे दर्शन

आदि विनायक मंदिर के मध्य में ही भगवान शिव का मंदिर है। इसके बाद आप गणेश जी की नरमुखी रूप के दर्शन कर सकते हैं। यह जगह माता सरस्वती के मंदिर के लिए भी काफी लोकप्रिय है। दरअसल, कुटनूर में माता सरस्वती का तमिलनाडु में स्थित एकमात्र मंदिर मौजूद है। ऐसे में आदि विनायक मंदिर जाने वाले श्रद्धालु माता सरस्वती के भी दर्शन अवश्य करते हैं। माता सरस्वती के इस मंजिर का निर्माण कवि ओट्टकुठार ने करवाया था। 

Web Title: Aadi Vinayak temple of Lord Ganesha tilatarpana in tamilnadu history and story

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे