पैसा, बाइक, कार नहीं, आपके इस गैजेट को देख कर जल्दी पट सकती है सुंदर लड़की

By गुलनीत कौर | Updated: July 23, 2018 12:56 IST2018-07-23T12:56:09+5:302018-07-23T12:56:09+5:30

पहली डेट पर लड़का-लड़की एक दूसरे की कई बातों पर गौर करते हैं, लेकिन आजकल जमाना बदल गया है, अब लोग इस एक बात पर भी गौर करते हैं।

You are an android or iphone user, because choice of your smartphone can find you an attractive partner says survey | पैसा, बाइक, कार नहीं, आपके इस गैजेट को देख कर जल्दी पट सकती है सुंदर लड़की

पैसा, बाइक, कार नहीं, आपके इस गैजेट को देख कर जल्दी पट सकती है सुंदर लड़की

अगर बहुत कोशिशों के बाद भी आप अभी तक सिंगल हैं, कोई अच्छी लड़की या लड़का आपको डेट करने के लिए नहीं मिल रहा है, कोई आपको भाव नहीं देता, तो आपको अपना स्मार्टफोन बदलना चाहिए। जी हां, सुनने में भले ही आपको अटपटा लग रहा हो लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक आपको अपना 'सिंगल' स्टेटस हटाना है तो इसके लिए बहुत सारा पैसा, महंगी बाइक या कार, ब्रांडेड कपड़ों का दिखावा नहीं, बल्कि आपके हाथ में सिर्फ एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए। इससे पहली डेट में ही आपका काम बन जाएगा।

डी-क्लटर नाम की एक कंपनी, जो पुराने गैजेट्स की सेल परचेस का काम करती है, इस कंपनी द्वारा 1500 सिंगल लोगों पर एक सर्वे किया गया। इस सर्वे में प्रतिभागियों से कई सारे सवाल पूछे गए और अंत में यह पाया गया कि आजकल लोग सामने वाले की फिजिकल लुक या फिर उसके स्वभाव को जानने की बजाय उसके स्मार्टफोन पर नजर रखते हैं। अगर उसके पास अच्छा स्मार्टफोन है तो काम जल्दी बन जाएगा।

आईफोन यूज करने वाले

सर्वे के मुताबिक 70 फीसदी लोग एंड्रॉयड की बजाय आईफोन यूजर को डेट करना चाहते हैं। इनमें से हर दूसरे व्यक्ति ने यह माना कि किसी को डेट करते समय परखी जाने वाली तमाम चीजों में से स्मार्टफोन भी एक पहलू है। किसी के पास कैसा स्मार्टफोन है इससे उसके बारे में काफी कुछ पता किया जा सकता है। 

एंड्रॉयड VS आईफोन यूजर

सर्वे में भाग लेने वाले 65 फीसदी आईफोन यूजर ने यह कहा कि उन्हें एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले को डेट करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन 45 फीसदी ने कहा कि उन्हें एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले लोगों में कोई इंटरेस्ट नहीं आता है। वहीँ एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों की बात करें तो केवल 53 फीसदी एंड्रॉयड फोन यूजर ही आईफोन यूजर के साथ डेट पर जाना पसंद करते हैं। सर्वे के ये रिजल्ट वाकई हैरान कर देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं ये एक काम, तो माफ कीजिएगा, आपको गर्लफ्रेंड नहीं मिलेगी

अगर फोन की स्क्रीन टूटी हो

आईफोन हो या एंड्रॉयड फोन, अगर आपके फोन की स्क्रीन टूटी है तो आपको पहली डेट पर जाने से पहले उसे ठीक करवा लेना चाहिए। क्योंकि इस तरह के फोन इस्तेमाल करने वालों को लापरवाह और आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है। और अगर कोई लड़का ऐसा फोन इस्तेमाल कर रहा हो तो लड़की उसमें अपना इंटरेस्ट खो देती है। 

Web Title: You are an android or iphone user, because choice of your smartphone can find you an attractive partner says survey

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे