पत्नी की ये 5 गलतियां पति को कर देती है कंगाल, भूलकर भी ना करें ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 26, 2019 17:54 IST2019-09-26T17:54:30+5:302019-09-26T17:54:30+5:30

कई बार अनजाने से हुई गलती उस घर के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इससे घर में कंगाली आ जाती है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो महिलाओं को भूल कर भी नहीं करना चाहिए। महिलाओं के ये काम पति को कंगाल बना सकते हैं।

women should not do these 5 mistakes after marriage | पत्नी की ये 5 गलतियां पति को कर देती है कंगाल, भूलकर भी ना करें ये काम

women should not do these 5 mistakes

Highlightsघर की महिलाओं की जिम्मेदारी होती है कि वह घर को साफ-सुथरा रखेंसूरज ढलने के बाद कभी किसी को उधार नहीं देना चाहिए

शास्त्रों में महिलाओं को घर की लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। शादी के बाद वो जिस घर में जाती है, उसका भाग्य उस घर से जुड़ जाता है। अगर वो चाहें तो घर को स्वर्ग बना सकती हैं। लेकिन कई बार अनजाने से हुई गलती उस घर के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। इससे घर में कंगाली आ जाती है और पति की तरक्की में भी बाधा बन जाती है।

हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जो महिलाओं को भूल कर भी नहीं करना चाहिए। महिलाओं के ये काम पति को कंगाल बना सकते हैं।

देर से उठना

महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं। ऐसे में उन्हें सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करना चाहिए। जिस घर में औरत सुबह देर से उठती हैं वहां लक्ष्मी माता का वास नहीं होता। इससे न सिर्फ धन की कमी होती है बल्कि आपके पति की तरक्की में भी बाधा आती है।

झाड़ू को पैर से मारना

घर में कभी भी झाडू को पैर से ठोकर नहीं मारनी चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उन्हीं का रूप है। साथ ही उस घर में दरिद्रता आ जाती है, इसलिए झाड़ू को कभी पैर न मारें।

साफ-सफाई ना रखना

घर की महिलाओं की जिम्मेदारी होती है कि वह घर को साफ-सुथरा रखें। घर के अंदर गंदगी और जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है और कंगाली भी बढ़ती है।

दान न करें ये चीजें

शास्त्रों के मुताबिक सूरज ढलने के बाद कभी किसी को उधार नहीं देना चाहिए। साथ ही दिन ढलने के बाद दूध, दही, प्याज और लहसुन किसी को न दें। इससे आपके घर की लक्ष्मी दूसरे घर चली जाती है।

नाक पर गुस्सा रखना

महिलाओं का शांत स्वभाव घर में भी शांति लाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि जहां शांत स्वभाव की महिला की अपने घर को स्वर्ग कबना देती है। वहीं, आपका गुस्सा घर का माहौल बिगाड़ भी सकती है। ऐसे में औरतों को अपना गुस्सा काबू में रखना चाहिए। वहां माता लक्ष्मी का वास नहीं होता।

सुहागन महिलाएं किसी से न बांटें ये चीजें

शादीशुदा महिलाओं को अपनी सिंदूर दानी, बिंदी, पायल और चूड़ी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। इससे ना सिर्फ आपके रिश्ते में प्यार कम होगा बल्कि यह आर्थिक हानि का कारण भी बनेगा।

Web Title: women should not do these 5 mistakes after marriage

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे