महिला सुरक्षा: देर रात ऑफिस से निकलने वाली महिलाएं इन 5 बातों का रखें ध्यान, ईयरफोन का ऐसे करें इस्तेमाल

By मेघना वर्मा | Updated: December 17, 2019 10:59 IST2019-12-17T10:59:36+5:302019-12-17T10:59:36+5:30

हर लड़की के मन में देर रात ऑफिस से निकलने के बाद डर बना रहता है। अपनी तरफ से हर लड़की कुछ ना कुछ सावधानियां बरतती हैं।

women safety if you leave the office late night keep these things in mind | महिला सुरक्षा: देर रात ऑफिस से निकलने वाली महिलाएं इन 5 बातों का रखें ध्यान, ईयरफोन का ऐसे करें इस्तेमाल

महिला सुरक्षा: देर रात ऑफिस से निकलने वाली महिलाएं इन 5 बातों का रखें ध्यान, ईयरफोन का ऐसे करें इस्तेमाल

Highlights गर्मी के मौसम में तो फिर भी देर रात तक चहल-पहल रहती है मगर सर्दियों में शाम से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।ऐसे में महिलाओं से होने वाली घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। 

देशभर में लड़कियों के साथ हो रहे क्राइम ने वर्किंग महिलाओं का दिल दहला दिया है। जो ना सिर्फ देर रात तक ऑफिस में अपनी शिफ्ट करती हैं बल्कि देर रात में ऑफिस से निकलती भी हैं। गर्मी के मौसम में तो फिर भी देर रात तक चहल-पहल रहती है मगर सर्दियों में शाम से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। ऐसे में महिलाओं से होने वाली घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। 

हर लड़की के मन में देर रात ऑफिस से निकलने के बाद डर बना रहता है। अपनी तरफ से हर लड़की कुछ ना कुछ सावधानियां बरतती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपना सकती हैं। अगर आप देर रात ऑफिस से अकेले निकल रही हों या सूनसान सड़क पर चल रही हों तो इन टिप्स से आप अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।

1. साथ में हमेशा हो सेफ्टी टूल्स

हर लड़की को फिर चाहे वो ऑफिस गोइंग हो या कॉलेज गोइंग, अपने साथ सेफ्टी टूल्स जरूर रखने चाहिए। इसमें सबसे ज्यादा असरदार होता है पेपर स्प्रे। अगर आप पर कोई हमला करे तो आप उसकी आंख और मुंह-नाक पर इसे छिड़क दें। इसे बचाव के लिए सबसे उपयोगी बताया गया है। इसके साथ ही आप अपने बैग में स्टन गन भी रख सकती हैं। 

2. हेडफोन है बड़े काम की चीज

ऑफिस से बाहर निकलते हुए कानों में हेडफोन या ईयरफोन जरूर लगाएं। नहीं इसमें गाना ना चलाएं बल्कि जब भी आपको लगे कि आपका कोई पीछा कर रहा है या आपको किसी भी तरह का गलत संकेत मिले तो फोन से अपने किसी घरवालों या पुलिस को फौरन सूचना दें।

3. शोर मचाएं-जोर से चिल्लाएं

अगर अचानक आपको किसी ने छेड़ा या कोई छेड़छाड़ करें तो जोर से चिल्लाएं। खूब शोर मचाएं ताकि आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो जाएं। ऐसा करने से हमलावर घबरा जाएगा और वहां से भाग जाएगा।

4. ना चलें सूनसान सड़क पर

हमेशा ये कोशिश करें की शॉर्टकट लेने के चक्कर में किसी सूनसान सड़क पर ना जाएं। अगर आप रात के वक्त कैब में भी है और कैब वाला किसी सूनसान रास्ते पर मुड़ने को कहें तो उसे फौरन ऐसा करने से रोकें। कोशिश करें कि ऐसे ही सड़क पर सफर करें जहां लोग हों या जहां थोड़ी भीड़-भाड़ हो।

5. रहें हमेशा सतर्क

रात के वक्त सड़क पर हमेशा सतर्क हो कर चलें। आस-पास के लोगों पर ध्यान रखें। कई बार आपको पहले से आभास हो जाता है कि सामने वाले की हरकतें ठीक नहीं हैं। इसलिए पहले से सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। आंख के साथ कान और दिमाग दोनों खोलकर सड़क पर चलें।

Web Title: women safety if you leave the office late night keep these things in mind

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे