सब कुछ अच्छा है फिर भी आपकी मैरिड लाइफ में सेक्स मिसिंग है तो यह खबर जरूर पढ़ें

By मेघना वर्मा | Updated: December 21, 2019 08:28 IST2019-12-21T08:28:31+5:302019-12-21T08:28:31+5:30

कुछ रिश्ते समय की कमी के चलते बिगड़ते चले जाते हैं जिनका नतीजा ब्रेकअप या तलाक ही होता है। आज के समय में लोग अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए क्या-क्या नहीं करते।

why sex in a hotel room is fun if you are bored with bedroom know the reason behind it in hindi | सब कुछ अच्छा है फिर भी आपकी मैरिड लाइफ में सेक्स मिसिंग है तो यह खबर जरूर पढ़ें

सब कुछ अच्छा है फिर भी आपकी मैरिड लाइफ में सेक्स मिसिंग है तो यह खबर जरूर पढ़ें

Highlightsशादी के बाद कपल्स भी अब हनीमून पर कहीं बाहर ही जाते हैं। अपने घर के अपेक्षा किसी होटल में आप खुद को दिमागी रूप से फ्री पाते हैं।

आज के समय में लोगों के पास अपने रिश्ते के लिए बेहद कम समय बचा रह गया है। 10 घंटे ऑफिस और 6 घंटे की नींद के बाद जो आठ घंटे बच जाते हैं इंसान उसी में अपने रिश्ते को संभालने की कोशिश करता है। ऐसे में कुछ रिश्ते तो चल निकलते हैं मगर कुछ रिश्ते समय की कमी के चलते बिगड़ते चले जाते हैं जिनका नतीजा ब्रेकअप या तलाक ही होता है। इन दूरियों का कारण कहीं ना कहीं आपकी सेक्स लाइफ भी जरूर होती है। 

कई बार ऐसा भी हुआ है कि शादीशुदा कपल्स के बीच सब कुछ सही होता है उनकी पर्सनल ट्यूनिंग भी बहुत ही अच्छी होती है लेकिन वो सेक्स लाइफ को लेकर शिकायती मूड में रहते हैं। कभी काम की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में परेशानी रहती है तो कभी उनकी बोरिंग सी सेक्स लाइफ उनके झगड़े का कारण बन जाती है। ऐसे लोग अक्सर कहीं बाहर जाकर अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ को एडवेंचर बनाते हैं। शादी के बाद कपल्स भी अब हनीमून पर कहीं बाहर ही जाते हैं।

आज हम आपको यहां यही बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों होटल का कमरा आपको अपने कमरे से ज्यादा बेटर सेक्स एक्सपीरिएंस देता है। अगर आप अपने डेली रूटीन की लाइफ से बोर हो चुके हैं और आपकी भी सेक्स लाइफ में कुछ मजा और मसाला नहीं बचा है तो आप भी ये नुस्खा अपना सकते हैं।  

होता है सॉफ्ट और कंफर्टेबल बेड

किसी भी होटल में आपके घर के बेडरूम से ज्यादा कंफर्टेबल बेड और मैट्रेस होता है। आईडीवा की रिपोर्ट के मुताबिक बेड एक मेजर रोल प्ले करता है आपके सेक्स एक्सपीरिएंस में बहुत मायने रखता है। आपके इंटीमेट मोमेंट को होटल का बेड और मैट्रेस बहुत मायने रखता है।

दिमागी रूप से रहते हैं फ्री

अपने घर के अपेक्षा किसी होटल में आप खुद को दिमागी रूप से फ्री पाते हैं। ना ऑफिस की टेंशन ना घर की परेशानी किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं होता। इस वजह से आपके सेक्स प्लेजर को आप अच्छे से एक्सपीरियंस कर पाते हैं। ये एक मेजर प्वाइंट हैं।

नहीं होती कोई भी जिम्मेदारी

घर पर रहते समय आपके ऊपर कई जिम्मेदारी होती है। खाना, कपड़ा, सफाई और ना जाने क्या-क्या। ऐसे में आप अपनी सेक्स लाइफ का ठीक से लुत्फ नहीं उठा पाते। मगर होटल में आप और आपके पार्टनर के अलावा कोई भी नहीं होता। ना आपको किसी खाने की चिंता होती है और ना ही किसी अन्य चीज की। इसलिए भी आप इस सेक्स प्लेजर को ठीक से अनुभव कर पाते हैं।

रूटीन से होते हैं अलग

इसमें कोई दो राय नहीं कि जब आप अपने घर से अलग किसी होटल के रूम में होते हैं तो आपको हर तरह से नया और रूटीन से हटकर फील होता है। वो ना आपका बेडरूम होता है ना आपका घर। इसलिए होटल के रूम में सेक्स एक्सपीरिएंस बेहतर रहता है।

नहीं होती किसी भी तरह की डिस्टर्बेंस

अगर आप ज्वॉइंट फैमिली के साथ रह रहे हैं तो बहुत संभव है कि आपको और आपके पार्टनर को अपने लिए समय ना मिलता हो। कभी घरवालों के साथ तो कभी घर पर आने वाले मेहमानों के लिए समय निकालते-निकालते आप खुद के लिए समय निकालना भूल गए हों। ऐसे में किसी भी होटल में जाने के बाद आपको किसी तरह की डिस्टर्बेंस नहीं होगी। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर पाएंगे।

Web Title: why sex in a hotel room is fun if you are bored with bedroom know the reason behind it in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे