तो इसलिए आपके और आपके पार्टनर के बीच जरूर होना चाहिए झगड़ा, जानिए ये 7 कारण

By मेघना वर्मा | Updated: December 23, 2019 12:28 IST2019-12-23T12:28:47+5:302019-12-23T12:28:47+5:30

आपको इस चीज को समझना होगा कि आपका पार्टनर भी एक इंसान है उसकी सोच आपसे अलग हो सकती है। एक ही चीज पर आप और आपका पार्टनर दो अलग-अलग तरीकों से सोच सकते हैं।

Why Fighting Is Good For Your Relationship know the reason in hindi | तो इसलिए आपके और आपके पार्टनर के बीच जरूर होना चाहिए झगड़ा, जानिए ये 7 कारण

तो इसलिए आपके और आपके पार्टनर के बीच जरूर होना चाहिए झगड़ा, जानिए ये 7 कारण

Highlightsजब दो पार्टनर आपस में झगड़ते हैं या एक-दूसरे से बहस करते हैं तो दोनों कि लड़ाईयों के बाद एक-दूसरे पर ट्रस्ट बढ़ जाता है। अक्सर हम खुद को परफेक्ट बनाने के चक्कर में कई सारी चीजें भूल जाते हैं।

पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता ऐसा होता है कि इसमें खट्टी एक्सपीरियंस भी होते हैं और मीठे भी। ये दोनों ही रिश्ते ऐसे होते हैं जिसमें प्यार के साथ-साथ तकरार होनी भी तय होती है। क्या आपको पता है कि झगड़े होना भी आपके रिश्ते को और मजबूत बनाता है। 

द गुड मेन प्रेजेक्ट डॉट कॉम की खबर के अनुसार दो लोगों के बीच  प्यार के साथ तकरार होनी भी जरूरी होती है। बहुत से लोग इन झगड़ो को अवॉइड करने की कोशिश करते हैं लेकिन परेशान ना हो अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच थोड़ी बहुत अनबन होती है तो इससे आपके रिश्ते और मजबूत बन जाते हैं। 

आइए आपको बताते हैं वो कारण जिनकी वजह से लड़ाई के बाद भी आपका रिश्ता मजबूत बन जाता है।

1. बढ़ाता है ट्रस्ट

जब दो पार्टनर आपस में झगड़ते हैं या एक-दूसरे से बहस करते हैं तो दोनों कि लड़ाईयों के बाद एक-दूसरे पर ट्रस्ट बढ़ जाता है। क्योंकि जब एक-दूसरे पर पार्टनर्स अपना गुस्सा निकाल लेते हैं तो उनके पास छिपाने को कोई चीज नहीं बची होती। इसी वजह से दोनों के बीच ट्रस्ट और बढ़ जाता है।

2. आपका साथी समझता है आपकी बातें, भावनाएं और नजरिया

जब दो लोग एक-दूसरे से लड़ते हैं तो सामने वाले का नजरिया भी उन्हें समझ आता है। साथ ही उन्हें अपने पार्टनर की फीलिंग भी समझ आती है। आप किसी मुद्दे पर क्या राय रखते हैं इसका पता सामने वाले को चलता है और उसी मुद्दे पर वो क्या सोचती हैं इस चीज का पता भी चलता है।

3. बढ़ाता है इन्टीमेसी

झगड़े से पता चलता है कि आपके पार्टनर के लिए क्या चीज जरूरी है। वो क्या चाहते हैं। उन्हें क्या चीजें अच्छी लगती हैं और क्या नहीं। झगड़े खुद को और आपके पार्टनर को एक्सप्लोर करने के भी काम आता है। वहीं झगड़े के बाद प्यार और इन्टीमेसी आप दोनों को और करीब लाती है।

4. आपके पार्टनर भी है इंसान

आपको इस चीज को समझना होगा कि आपका पार्टनर भी एक इंसान है उसकी सोच आपसे अलग हो सकती है। एक ही चीज पर आप और आपका पार्टनर दो अलग-अलग तरीकों से सोच सकते हैं। इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं कि वो वैसा ही सोचें जैसा की आप।

5. आपके कैरेक्टर को सवांरता है

लड़ाई आपके अंदर के पेशेंस और केयर के साथ प्यार को भी जगाता है। आप खुद को एक्सप्लोर करते हैं। साथ ही खुद को भी समझते हैं। इसके बाद भी आप अपने पार्टनर के और पास आ जाते हैं।

6. खुद को परफेक्ट करने की कोशिश ना करें

अक्सर हम खुद को परफेक्ट बनाने के चक्कर में कई सारी चीजें भूल जाते हैं। मगर भूलिये मत कोई भी परफेक्ट नहीं होता। हर किसी का अपना अलग नेचर होता है और ये झगड़े ही इस बात को बताते हैं कि आप परफेक्ट नहीं तो परफेक्ट बनने की कोशिश भी ना करें।

7. हल्का होगा महसूस

झगड़े के बाद आपकी सारी बातें आपका सारा गुस्सा निकल जाता है। इसलिए आपको हल्का महसूस होता है। कई बार आपकी गलतफहमी भी झगड़े के बाद दूर हो जाती है। जिससे भी आपका हल्का महसूस करेंगे।

Web Title: Why Fighting Is Good For Your Relationship know the reason in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे