क्या सेक्स के बाद सो जाता है आपका पार्टनर? जानिए क्या है इसके कारण- काम आएगी ये एक टिप

By मेघना वर्मा | Updated: February 3, 2020 16:08 IST2020-02-03T16:08:52+5:302020-02-03T16:08:52+5:30

जब दो लोग उन हसीन पलों में होते हैं तो उन्हें अपनी सांसों पर कंट्रोल करना पड़ता है। आपको भी शायद उस पल में समझ ना आता हो मगर आप भी अपनी सांस को  नियंत्रित करते हैं।

Why Do Guys Get Sleepy After Sex, Why do you fall asleep after having sex, | क्या सेक्स के बाद सो जाता है आपका पार्टनर? जानिए क्या है इसके कारण- काम आएगी ये एक टिप

क्या सेक्स के बाद सो जाता है आपका पार्टनर? जानिए क्या है इसके कारण- काम आएगी ये एक टिप

Highlightsअगर आप रात में इंटरकोर्स करते हैं उस समय आपकी बॉडी पहले से ही बहुत थकी हुई होती है। भले ही शरीर का तनाव एक पॉजिटिव वे में खत्म हुआ हो मगर ये बहुत थकान भरा काम भी होता है। 

पति-पत्नी के रिश्ते की मिठास को बनाए रखने में सेक्स का बहुत बड़ा हाथ होता है मगर सेक्स के बाद अक्सर महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति या बॉयफ्रेंड थोड़ी ही देर में सो जाते हैं। खासकर रात में सेक्स करने के बाद अक्सर लड़को कों जल्दी नींद आ जाती है और वो सो जाते हैं। 

महिलाओं के इस सलाव पर अक्सर ही अलग-अलग जवाब सुनने को मिलते हैं तो क्या सेक्स के बाद नींद आना कोई अबनॉर्मल सी बात है? नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ये आपकी थकान है जो इंटरकोर्स के बाद आपके एफर्ट और मेहनत के कारण आपको नींद आ जाती है। 

बहुत बार ऐसा होता है जब इंटरकोर्स के बाद पति अपनी वाइफ से बिना कडलिंग या रोमांस बस यूं ही लेट जाते हैं तो वाइफ इस नतीजे पर पहुंच जाती हैं कि उनके पति उनसे संतुष्ट नहीं हैं। मगर ये बिल्कुल गलत है। आइए हम आपको बताते हैं कौन से हैं वो फैक्ट जिनकी वजह से अक्सर सेक्स के बाद लोगों को नींद आ जाती है। 

पहला कारण

अगर आप रात में इंटरकोर्स करते हैं उस समय आपकी बॉडी पहले से ही बहुत थकी हुई होती है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार ये  कारण सबसे बड़ा होता है कि आप नींद की आगोश में चले जाते हैं। एक्चुअल में सेक्स अपने आप में बहुत रिलैक्सिंग होता है इसलिए भी आपको नींद आ जाती है।

दूसरा कारण

सेक्स के दौरान पार्टनर्स बेहद फुर्तीले होंते हैं मगर सेक्स के समय आदमियों के शरीर से जो हॉर्मोन्स निकलता है उसके बाद वो सुस्ती वाली स्टेज पर चले जाते हैं। इंटरकोर्स के बाद नींद और भी ज्यादा लगने लगती है। भले ही शरीर का तनाव एक पॉजिटिव वे में खत्म हुआ हो मगर ये बहुत थकान भरा काम भी होता है। 

तीसरा कारण

जब दो लोग उन हसीन पलों में होते हैं तो उन्हें अपनी सांसों पर कंट्रोल करना पड़ता है। आपको भी शायद उस पल में समझ ना आता हो मगर आप भी अपनी सांस को  नियंत्रित करते हैं। जिस वजह से आपकी पल्सेस की रिदम गड़बड़ हो जाती है और उनमें ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इसलिए और आप इंटरकोर्स के बाद रिलैक्स होना चाहते हैं। 

चौथा कारण

वैसे आपको नींद आना एक पॉजिटिव साइन भी होता है जो ये दर्शाता है कि आपने पूरा ऑर्गेज्म का लुत्फ उठाया है। हां कुछ मामलों में जो आदमी इंटरकोर्स के पहले और बाद दोनों में एक्सॉस्टेड होते हैं उन्हें किसी मेडिकल परेशानी की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर के चेकअप की जरूरत होगी। 

क्विक टिप

वैसे तो इसका कोई खास सॉल्यूशन नहीं है लेकिन आप बेड पर जाने से पहले खुद और अपने पार्टनर के लिए कॉफी बनाएं और उसे पी सकते हैं। हम कह नहीं सकते कि ये एक लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन हैं लेकिन ये आपके इरॉटिक इस्टिम्यूल्स को इफेक्ट करती है। कैफिन आपके शरीर को थकने से बचाती है मगर हां ये आपके नर्वस सिस्टम को हार्म भी कर सकती हैं तो इसका उपयोग संभल कर ही करें।

Web Title: Why Do Guys Get Sleepy After Sex, Why do you fall asleep after having sex,

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे