हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बहुत जरूरी है शादी के पहले दो साल, नहीं दिया इन 7 चीजों पर ध्यान तो हो सकता है तलाक
By मेघना वर्मा | Updated: February 3, 2020 10:32 IST2020-02-03T10:32:25+5:302020-02-03T10:32:25+5:30
आपको आपकी शादी में कोई परेशानी दिख रही है तो उसे खुद में छिपा कर रखने से या उसी के बारे में सोचते रहने को छोड़कर आपको अपने पार्टनर से बात करना चाहिए।

हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बहुत जरूरी है शादी के पहले दो साल, नहीं दिया इन 7 चीजों पर ध्यान तो हो सकता है तलाक
शादी किसी के लिए भी बड़ा फैसला होता है। शादी करने के बाद अक्सर ऐसा टाइम भी आता है जब पति-पत्नी के बीच नोंक-झोक भी हो जाती हैं। वहीं अगर ये नोंक-झोंक या झगड़े शादी के शुरूआती कुछ सालों में हो तो ये एक अलार्म भी हो सकता है। शादी और तलाक पर हुए तमाम रिसर्च इस बात को बताते हैं कि कैसे पति-पत्नी अपने शादी के शुरुआती दो सालो में अपने रिश्ते को बना लेते हैं या उसे बिगाड़ देते हैं।
वेरीवेल माइंड डॉट कॉम की खबर के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के प्रोफेसर डॉक्टर टेड हस्टन की मानें तो शादी के पहले दो साल में इस बात का पता लग जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता कितना लम्बा चलने वाला है। इन्हीं दो सालों में पति-पत्नी अपने रिश्ते को बचा भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं।
इस स्टडी से पता चला है कि पहले दो साल में शादी-शुदा जोड़े उनके बीच होने वाले संघर्षों को जिस तरह लेते हैं उसका परिणाम भी वैसा ही आता है। प्यार में गिरावट होना यह विश्वास दिलाता है कि आप दोनों ही इसके पीछे की वजह हैं। शोधकर्ताओं ने यह भी पता लगाया है कि शादी चाहे लव हुई हो या अरेंज, खुशी से हुई हो या ना खुशी से शादी के बाद ही उनके असली साथ की समझ होती है।
टेक्सास ने 156 कपल्स पर अपनी स्टडीज की। जो 1981 में शादी के बंधन में बंधे थे। शोधकर्ताओं ने तेरह साल बाद निम्नलिखित की खोज की:
68 कपल्स हैपली मैरिड हैं
32 कपल्स अपनी शादी से खुश नहीं हैं
56 कपल्स का तलाक हो चुका है। खास बात ये है कि ज्यादा तर कपल्स ने अपने शादी के शुरुआती दो सालों में ही एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। शुरूआती दो महीनों में ही उनके बीच तनाव की स्थिती आ गई थी। वहीं जो लोग इस समय अपनी शादी से खुश हैं उन्होंने शादी के शुरुआती दो सालों में एक-दूसरे के साथ बेहद अच्छा समय बिताया था।
हनीमून ब्लूज है जरूरी
अगर आप शादी के तुरंत बाद डिप्रेस फील कर रहे हैं तो खुद को थोड़ा समय दीजिए। शादी की तैयारियों महीनों पहले से चलती हैं। इसलिए आप उसमें इतने बिजी हो जाते हैं कि खुद को समझने का मौका नहीं मिलता। शादी के बाद हर कपल को अपना हनीमून पीरियड इंज्वॉय करना बेहद जरूरी है।
शादी के शुरुआती दौर में हो सकती है ये परेशानियां
1. रोमांस और इंटीमेसी की कमी
2. एक-दूसरे के साथ फन टाइम की कमी
3. झगड़े होने का डर
4. इज्जत की कमी
5. पैरेंट्स पर बहुद ज्यादा डिपेंड होना
6. सेक्सुअल प्रॉब्लम
7. इमोशनल या फिजीकल अब्यूज
अगर है परेशानी
अगर आपको आपकी शादी में कोई परेशानी दिख रही है तो उसे खुद में छिपा कर रखने से या उसी के बारे में सोचते रहने को छोड़कर आपको अपने पार्टनर से बात करना चाहिए। ताकि आप दोनों ही मिलकर इस समस्या से निपट सकें। आप चाहें तो इसमें थेरेपी भी ले सकते हैं।


