रोमांटिक नहीं है आपका बॉयफ्रेंड तो किस्मत को कोसना छोड़े, करें ये 5 काम, बन जाएगी बात!
By मेघना वर्मा | Updated: March 17, 2020 07:24 IST2020-03-17T07:24:24+5:302020-03-17T07:24:24+5:30
आपका पार्टनर रोमांटिक है तो बहुत अच्छी बात है मगर अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती हैं कि उनका पार्टनर रोमांटिक नहीं है।

रोमांटिक नहीं है आपका बॉयफ्रेंड तो किस्मत को कोसना छोड़े, करें ये 5 काम, बन जाएगी बात!
किसी की भी जिंदगी में रोमांस सबसे खूबसूरत हिस्सा होता है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका पार्टनर रोमांटिक हो। प्यार से जुडे़ पल उनके साथ बिताने के लिए वो चाहते हैं कि उनका साथी कभी-कभी रोमांटिक हो जाए। वैसे हर आदमी का प्यार जताने का तरीका अलग होता है। कोई कह के प्यार जताता है तो कोई बिना कहे।
आपका पार्टनर रोमांटिक है तो बहुत अच्छी बात है मगर अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती हैं कि उनका पार्टनर रोमांटिक नहीं है। इसके लिए अक्सर दोनों के बीच झगड़े तक हो जाया करते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप अपने साथी से कुछ बातें कहकर इस बात का हल निकाल सकते हैं-
1. उनसे बात कीजिए
ऐसा अक्सर होता है कि सामने वाले को पता ही नहीं चलता कि वो रोमांटिक हैं ही नहीं। इसलिए अपने पार्टनर से बात कीजिए उन्हें बताइए कि आप क्या चाहते हैं और आपको क्या-क्या पसंद है। हो सकता है वो आपकी बात और आपकी जरूरत समझें। इसके बाद वो खुद को बदलने की कोशिश करें।
2. उन्हें किसी के कम्पेयर मत कीजिए
अक्सर पार्टनर रोमांस की शुरूआत करता भी है तो हम उसे अपने फेवरेट रोमांटिक हीरो या किसी से कम्पेयर करने लगते हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। वो एक बिल्कुल अलग पर्सनैलिटी है ये बात आपको समझनी होगी।
3. आप ही कीजिए शुरूआत
ऐसा जरूरी नहीं कि रोमांस की शुरुआत आप नहीं कर सकते। अगर आपका पार्टनर रोमांस से झिझके तो आप ही पहल कर सकते हैं। धीरे-धीरे आपका पार्टनर आपकी बातें समझ जाएगा।
4. म्युचुअल इवेंट को ना करें नजर अंदाज
आपकी एनीवर्सरी या बर्थडे इन छोटे-छोटे इवेंट्स को मिस ना करें। कोई रोमांटिक सा गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज करें। इससे आप दोनों ही एक-दूसरे के और करीब आएंगे।
5. उन्हें अप्रीशिएट कीजिए
किसी भी चीज में अप्रीसिएशन मिलना जरूरी है फिर चाहे वो रिश्ते ही क्यों ना हों। अगर आपका पार्टनर कुछ हटकर अपने नेचर से हटकर आपसे रोमांस कर रहा है तो उनका उत्साह जरूर बढ़ाइए। इससे बात बन जाएगी।



