कोरोना वायरस: घर बैठे हैं तो परिवार के साथ मिलकर करें ये 5 काम, हर रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

By मेघना वर्मा | Updated: March 21, 2020 08:29 IST2020-03-21T08:29:57+5:302020-03-21T08:29:57+5:30

आप घर बैठे अपने इस वक्त में कई ऐसे काम कर सकते हैं जिससे आपके रिश्तों में फिर से सुधार आ जाएगा।

what to do when bored at home for kids and with the family, what to do for time pass at home | कोरोना वायरस: घर बैठे हैं तो परिवार के साथ मिलकर करें ये 5 काम, हर रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

कोरोना वायरस: घर बैठे हैं तो परिवार के साथ मिलकर करें ये 5 काम, हर रिश्ते में घुल जाएगी मिठास

Highlightsऑफिस के फाइलों के बीच इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने सुंदर घर की साफ-सफाई को भूल गए हैं।बच्चों के साथ समय बिताकर आप उन्हें नई चीजें सिखा सकते हैं।

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में है। चीन से आया ये घातक वायरस अब भारत में भी अपनी जड़े फैलाता जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण देश के ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ यही नहीं कई जगह पर तो ऑफिस में लोगों को छुट्टियां या वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है। 

भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बहुत जरूरी ना हो तो अपने घरों से बाहर ना निकलें ऐसे में लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं या अपने घर वालों के साथ समय बिता रहे हैं। मगर, घर में बंद लोगों के पास परिवार के साथ समय बिताने का बेहतरीन मौका है।

सिर्फ यही नहीं आप घर बैठे अपने इस वक्त में कई ऐसे काम कर सकते हैं जिससे आपके रिश्तों में फिर से सुधार आ जाएगा। घर पर बैठे-बैठ अगर आप नेगेटिव हो रहे हैं तब भी आप कुछ चीजें करके खुद को पॉजिटिव एनर्जी से भर सकते हैं।

करें ये काम-

1. परिवार के हर सदस्य के साथ बिताएं समय

हम अपनी बिजी शेड्यूल लाइफ में पूरे परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। रात को देर से घर लौटते हैं सुबह जल्दी निकल जाते हैं। अब जब आपको घर पर रहने का मौका मिला है तो अपने परिवार के हर सदस्य को अपना पूरा टाइम दें। बच्चे, मां-बाप, जीवनसाथी सभी के साथ समय बिताएं और इस पल का आनन्द उठाएं।

2. घर की साफ-सफाई करें

ऑफिस के फाइलों के बीच इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने सुंदर घर की साफ-सफाई को भूल गए हैं। अब जब घर पर हैं तो खाली समय में अपने घर की सफाई भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इस काम में अपने बच्चों की मदद ले  सकते हैं ऐसे में आप उनके साथ और ज्यादा वक्त बिता सकेंगे।

3. बच्चों को नई चीजें सिखाएं

बच्चों के साथ समय बिताकर आप उन्हें नई चीजें सिखा सकते हैं। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी हुई या उनकी हॉबी से जुड़ी हुई उनकी आदत को आप उन्हें सिखा सकते हैं। ये उनके डेवलपमेंट में काम आएगी।

4. योगा या एक्सरसाइज के लिए निकालें समय

कई लोग ऐसे भी है जिन्हें काम के बीच खुद की फिटनेस पर ध्यान नहीं जाता। ऐसे में लोग चाहें तो घर पर योग या एक्सरसाइज कर सकते हैं। इससे ना सिर्फ आपके हेल्थ पर असर पड़ेगा बल्कि आप अंदर से पॉजिटिव भी फील करेंगे।

5. पूरी फैमिली के साथ हो इंटरटेनमेंट

अब घर पर हैं तो इंटरटेनमेंट तो बनता है। ऐसे में पूरी फैमिली के साथ कोई इनडोर गेम खेले या आप चाहें तो कोई ट्रेडिशनल गेम भी खेल सकते हैं। डिजिटल वर्ल्ड के जमाने में आप पूरे परिवार के साथ वेब सीरीज की बिंज वॉचिंग भी कर सकते हैं। 
 

Web Title: what to do when bored at home for kids and with the family, what to do for time pass at home

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे