Signs of Cheating: पार्टनर में दिखे ये 7 संकेत तो समझिए कुछ तो गड़बड़ है, कहीं चीटिंग तो नहीं कर रहे वो!

By मेघना वर्मा | Updated: March 9, 2020 11:56 IST2020-03-09T11:56:15+5:302020-03-09T11:56:15+5:30

Relationship Advice: जब वो अपनी ही छोटी-छोटी बातों को आपसे ओवरशेयर करने लगते हैं तो इसका ये मतलब है कि वो आपसे जरूर कुछ छिपा रहे हैं।

what is the Signs of Cheating, Signs of Cheating, Relationship Advice in hindi | Signs of Cheating: पार्टनर में दिखे ये 7 संकेत तो समझिए कुछ तो गड़बड़ है, कहीं चीटिंग तो नहीं कर रहे वो!

Signs of Cheating: पार्टनर में दिखे ये 7 संकेत तो समझिए कुछ तो गड़बड़ है, कहीं चीटिंग तो नहीं कर रहे वो!

Highlightsजब वो अपने दोस्तों के साथ अकेले कुछ ज्यादा ही बाहर जाने लगें। आपका पार्टनर आपसे अपना फोन अपना सोशल अकाउंट सभी चीज छुपाता हो।

प्यार का रिश्ता ईमानदारी और वफादारी का रिश्ता होता है। इस रिश्ते में दो लोग तभी आगे बढ़ पाते हैं जब एक-दूसरे के प्रति वो ईमानदार रहें। ऐसा ना होने पर कुछ दिनों बाद ही रिश्ते में खटास आने लगती है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि सामने वाला हमें धोखा दे रहा होता है मगर हमें पता ही नहीं चलता। 

सिर्फ शादी ही नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के रिश्ते में भी अपने पार्टनर को धोखा देते हैं। आप भी कुछ संकेतों को पहचान के इस बात का पता लगा सकते हैं कि पार्टनर आपसे चीटिंग कर रहा है। 

आप भी कुछ संकेतों पर गौर करके इस बात का पता लगा सकेत हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है-

1. अगर आपका पार्टनर आपसे अपना फोन अपना सोशल अकाउंट सभी चीज छुपाता हो। खासकर अगर उनका ये बिहेवियर कुछ समय बाद करें। ऐसे में आपको उनसे खुलकर इस बारे में बात जरूर करनी चाहिए।

2. जब बहुत ज्यादा देने लगें खुद पर ध्यान तब भी समझ जाइए कुछ तो गड़बड़ जरूर है। अपने पहनावे, अपनी चाल के साथ अपने खाने के तरीके और बोलने पर भी ध्यान दें तो समझिए दाल में कुछ काला जरूर है।

3. कई बार ऐसा हो जब आप उन तक पहुंचने की कोशिश करें या उन्हें फोन करें मगर या तो या तो उनका फोन स्विच ऑफ हो या फोन नॉट रिचबल बता रहा हो। एक दो दिन नहीं जब ये चीज लगातार कई-कई दिनों तक होने लगे।

4. अगर आपका पार्टनर आपसे चीटिंग करेगा तो आपके और उनके बीच इंटीमेसी भी बहुत कम हो जाएगी। वो आपको ना ज्यादा समय देंगे और ना ही आपके करीब आएंगे। आप दोनों के बीच फीजिकली और इमोशनल बहुत डिसटेंस हो जाए।

5. जब वो अपनी ही छोटी-छोटी बातों को आपसे ओवरशेयर करने लगते हैं तो इसका ये मतलब है कि वो आपसे जरूर कुछ छिपा रहे हैं। दिन भर का रूटीन आपको बताते जरूर हैं मगर इतनी छोटी-छोटी डीटेल देते हैं जैसे कुछ छुपा रहे हों।

6. जब वो अपने दोस्तों के साथ अकेले कुछ ज्यादा ही बाहर जाने लगें। साथ ही इस मौके पर जब वो आपके फोन और मैसेज को भी इग्नोर करने लगें तो समझिए कुछ तो गड़बड़ है।

7. अपने काम को लेकर कुछ ज्यादा ही फोकस करने लगे और काम के चक्कर में बहुत ज्यादा समय ऑफिस में बिताने लगे तब भी आप उन पर शक कर सकते हैं।

Web Title: what is the Signs of Cheating, Signs of Cheating, Relationship Advice in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे