सर्वे में खुलासा: सेक्स के लिए हफ्ते का ये दिन और ये समय है बेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2019 13:07 IST2019-09-03T13:07:24+5:302019-09-03T13:07:24+5:30

हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि लोग कौन सा दिन सेक्स के लिए चुनते हैं। इनमें से सर्वे में शामिल लोगों ने दो दिन चुने हैं। साथ ही उन्होंने सेक्स करने का सही समय भी बताया।

what is the best Time for Sex and Day too Sex Survey reveals by beauty retailer superdrug  | सर्वे में खुलासा: सेक्स के लिए हफ्ते का ये दिन और ये समय है बेस्ट

What is the best Time for Sex and Day

Highlightsब्रिटिश ब्यूटी रिटेलर सुपरड्रग की ओर से एक सर्वे किया गया जिसमें 2 हजार लोग शामिल थेसर्वे में शामिल ज्यादातर लोग, रविवार को सुबह 9 बजे सेक्स करना पसंद करते हैं

वैसे तो सेक्स की इच्छा आपको कभी भी महसूस हो सकती है। सेक्स करने का कोई सही समय नहीं होता। जब भी आप उत्तेजित महसूस करें और आपका पार्टनर इसके लिए तैयार हो तो आप इसके जरिए अपनी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपके मन में ये सवाल उठा है कि सेक्स करने के लिए कौन सा दिन बेस्ट होगा? तो हम आपको इसका जवाब देते हैं।

हाल ही में एक सर्वे में जो बात सामने आई है वो थोड़ा चौकाने वाली है। ब्रिटिश ब्यूटी रिटेलर सुपरड्रग की ओर से एक सर्वे किया गया जिसमें 2 हजार लोग शामिल थे। सर्वे से यह सामने आया कि सर्वे में शामिल ज्यादातर लोग, रविवार को सुबह 9 बजे सेक्स करना पसंद करते हैं। दूसरे नंबर पर शनिवार का दिन था जिसे लोग सेक्स करने के लिए चुनते हैं।

Sex day
Sex day

हालांकि यह सर्वे लोगों के जवाबों के आधार पर है। सर्वे में बताया गया कि हर किसी की सेक्शुअल फेंटेसी होती है। लोग अपनी सुविधा के लिए वीकेंड का दिन चुनते हैं जो कि छुट्टी का दिन है। ऐसा इसलिए क्योंकि छुट्टी वाले दिन आप स्ट्रेस से दूर होते हैं और आपको ऑफिस या बाहर की टेंशन नहीं होती। ऐसे में यह दिन पार्टनर के साथ इंटिमेट होने का बेस्ट टाइम होता है।

sex-day-and-time
sex-day-and-time

हालांकि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस दिन और किस समय सेक्स करते हैं। सेक्स के लिए दोनों पार्टनर की इच्छा होनी चाहिए और दोनों को प्लेजर मिले इस बात का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में अगर आप कुछ बातों को ध्यान रखें तो आपका सेक्शुअल एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा।

Web Title: what is the best Time for Sex and Day too Sex Survey reveals by beauty retailer superdrug 

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे