Relationship Tips: कॉलेज रोमांस के लिए बेहद काम के हैं ये 3 टिप्स, हो जाएगा प्यार का रास्ता आसान

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 5, 2022 16:22 IST2022-04-05T16:20:35+5:302022-04-05T16:22:22+5:30

कॉलेज के दिनों में रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। कई बार स्टूडेंट्स इस दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जोकि उनपर काफी भारी पड़ जाती है।

Three rules that you need for college romance | Relationship Tips: कॉलेज रोमांस के लिए बेहद काम के हैं ये 3 टिप्स, हो जाएगा प्यार का रास्ता आसान

Relationship Tips: कॉलेज रोमांस के लिए बेहद काम के हैं ये 3 टिप्स, हो जाएगा प्यार का रास्ता आसान

Highlightsकई बार लोग अपने रिलेशनशिप को कैजुअल रखने से कतराते हैं।रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में लोग अक्सर ही पार्टनर से काफी कुछ उम्मीदें करने लगते हैं।

Relationship Tips: अक्सर ही कॉलेज लाइफ में बनाई हुई यादें लोग काफी मिस करते हैं। दरअसल, कॉलेज के दिनों को लोग काफी एन्जॉय करते हैं। कॉलेज लाइफ एक ऐसी जर्नी होती है, जहां लोग दोस्तों के साथ खट्टी-मीठी यादें बनाते हैं। यही नहीं, कॉलेज लाइफ एक ऐसा पड़ाव है, जहां लोग रिलेशनशिप भी बनाते हैं। 

हालांकि, कॉलेज के दिनों में रिलेशनशिप को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। कई बार स्टूडेंट्स इस दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जोकि उनपर काफी भारी पड़ जाती है। हालांकि, इस आर्टिकल में बताए गए तीन टिप्स की मदद से आप कॉलेज रोमांस का आनंद उठा सकते हैं। इससे आपके रिलेशनशिप में कोई असर नहीं पड़ेगा।

रिलेशनशिप को रखें कैजुअल 

कई बार लोग अपने रिलेशनशिप को कैजुअल रखने से कतराते हैं। हालांकि, रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में लोग अक्सर ही पार्टनर से काफी कुछ उम्मीदें करने लगते हैं। ऐसे में जब ये उम्मीदें पूरी नहीं होती या पार्टनर इसपर खरा नहीं उतर पाता है तो मन काफी खराब हो जाता है, जिसका रिलेशनशिप पर भी काफी असर पड़ता है।

ऐसे व्यक्ति को डेट न करें जो किसी सीरियस रिलेशनशिप में हो

अगर आप कॉलेज की कैंटीन या किसी पार्टी में मिले हैं तो दोस्ती तक ठीक है। मगर कभी भी किसी ऐसे ऐसे व्यक्ति को डेट न करें जो किसी सीरियस रिलेशनशिप में हो। इससे आपकी कॉलेज में छवि खराब हो सकती है। इसलिए कॉलेज लाइफ में कुछ ऐसा काम ना करें जिससे आपको आगे परेशानी का सामना करना पड़े। 

अपने आसपास रहने वाले किसी को डेट करने से बचें

कई बार ऐसा होता है कि आपके आसपास रहने वाले आपके साथ ही कॉलेज में पढ़ने लगते हैं। ऐसे में आपकी दोस्ती होना आम बात है। कई बार लोग इस दोस्ती को रिलेशनशिप में बदल लेते हैं। हालांकि, ये आपके लिए काफी घातक हो सकता है। दरअसल, कई बार ब्रेकअप के बाद आप दोनों के लिए अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने काफी दिक्कत होगी। रोजाना आमना-सामना आप दोनों के लिए अच्छी बात नहीं है।

Web Title: Three rules that you need for college romance

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे