रिलेशनशिप के लिए अच्छी नहीं ये 8 चीजें, भूलकर न करें ऐसे काम खराब हो सकता है रिश्ता
By मनाली रस्तोगी | Updated: December 5, 2022 15:30 IST2022-12-05T15:29:58+5:302022-12-05T15:30:04+5:30
कई बार रिलेशनशिप में ऐसी कई बातें हो जाती हैं जो पार्टनर्स को दुख देती हैं। अगर आप अपने पार्टनर को चोट पहुंचाने और भरोसा टूटने से बचना चाहते हैं तो इन चीजों से दूर रहें।

रिलेशनशिप के लिए अच्छी नहीं ये 8 चीजें, भूलकर न करें ऐसे काम खराब हो सकता है रिश्ता
रिश्ता चाहे जो भी हो, जरूरी नहीं कि वो परफेक्ट ही हो। रिश्ते को दोनों ओर से प्रयास की आवश्यकता होती है और ये हर व्यक्ति के लिए पिछले अनुभवों और आपकी प्रेम भाषा के आधार पर अलग दिखता है। हालांकि, कई बार रिलेशनशिप में ऐसी कई बातें हो जाती हैं जो पार्टनर्स को दुख देती हैं। अगर आप अपने पार्टनर को चोट पहुंचाने और भरोसा टूटने से बचना चाहते हैं तो इन चीजों से दूर रहें।
(1) कभी भी ऐसे मजाक न करें जो आपके पार्टनर को दुख पहुंचाएं। दरअसल, जरूरी नहीं कि आपको जिस बात पर हंसी आ रही हो, वो बात आपके पार्टनर को भी अच्छी लगे।
(2) अगर आपकी वादा करने उसे न निभाने की आदत है तो आप इसे तुरंत सुधार लें। आपकी ये आदत आपका रिश्ता बिगाड़ सकती है। ऐसे में कभी भी कोई वादा ऐसा न करें जिसे आप पूरा करने में असमर्थ हों।
(3) एक साथ निर्णय लेना लेकिन फिर उससे मुकर जाना और जो सहमति बनी थी उससे कुछ अलग करना आपके रिलेशनशिप को बिगाड़ सकता है।
(4) अपने पार्टनर की पसंद की अवहेलना करना और इसके बजाय केवल वही करना जो आप चाहते हैं।
(5) अपना रास्ता पाने के लिए झूठ बोलना। अगर आप भी यही करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है।
(6) अगर आप अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं तो ये आपके रिश्ते पर बुरा असर डाल सकता है।
(7) अतीत की घटनाओं को नकारना ताकि उत्तरदायित्व लेने से बचा जा सके।
(8) यह दिखावा करना कि आपको याद नहीं है कि आपने ऐसा कुछ किया या कहा जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो, इसलिए आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है।