हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है ये 10 बातें! पढ़िए यहां

By मेघना वर्मा | Updated: December 28, 2019 09:21 IST2019-12-28T09:21:07+5:302019-12-28T09:21:07+5:30

हर बेटी के लिए उसकी मां बेहद खास होती है। हर बेटी अपनी मां से कुछ कहना चाहती है। अपने दिल की बात उस तक पहुंचाना चाहती हैं। कुछ अपने दिल की बात उन तक खास अंदाज में पहुंचाती हैं तो कुछ अपने दिल में रखकर बस उसका एहसास दिलाती हैं।

these things every girl wants to say to her mom in hindi | हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है ये 10 बातें! पढ़िए यहां

हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है ये 10 बातें! पढ़िए यहां

Highlightsहर बेटी के लिए उसकी मां हीरो होती है। दुनिया में मां ही वो इंसान है जो आपकी बातों को अच्छी तरह सुनती है।

मां और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खास रिश्ता होता है। एक बेटी अपने मां के सबसे करीब होती है और एक मां अपनी बेटी की मन के हाल उसके बिना बताए ही पढ़ लेती है। मां और बेटी के इस रिश्ते में नोक-झोक भी होती है और तकरार भी। रूठना-मनाना भी चलता ही रहता है मगर ये दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।

हर बेटी के लिए उसकी मां बेहद खास होती है। हर बेटी अपनी मां से कुछ कहना चाहती है। अपने दिल की बात उस तक पहुंचाना चाहती हैं। कुछ अपने दिल की बात उन तक खास अंदाज में पहुंचाती हैं तो कुछ अपने दिल में रखकर बस उसका एहसास दिलाती हैं। अगर आप भी एक बेटी हैं तो आप भी अपनी मां से नीचे दिए कुछ वाक्यों को कहना जरूर चाहेंगी।

1. 'आप मेरी हीरो हो'

हर बेटी के लिए उसकी मां हीरो होती है। जो उसके पालन-पोषण से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक का जिम्मा उठाती है। हर बेटी अपनी मां से ये कहना चाहती है कि वो उसकी लाइफ की हीरो हैं।

2. 'मुझे माफ कर देना मां'

हर बेटी अपनी मां से अपनी हर गलती के लिए माफी मांगना चाहती है। जितना कष्ट वो उन्हें देती है उन कष्टों के लिए सॉरी बोलना चाहती है।

3. 'मैं आपके जैसी ही बनना चाहती हूं'

हर बेटी का सपना होता है कि वो बिल्कुल अपनी मां की तरह बने। दिखने में भी और नेचर में भी। भले ही बेटी ये बात अपनी मां से कहे नहीं मगर सभी यही सोचती हैं कि वो अपनी मां जैसी हों।

4. 'आप दुनिया की बेस्ट लिसनर हो'

दुनिया में मां ही वो इंसान है जो आपकी बातों को अच्छी तरह सुनती है। ना सिर्फ सुनती है बल्कि उस बात के हिसाब से आपको समझाती भी है। इसलिए हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है वो दुनिया की बेस्ट लिसनर हैं।

5. 'आप कूलेस्ट मॉम हो'

कभी पापा से छिपकर तो कभी भाई से बचाकर मां आपको वो सभी काम करने देती है जो आप करना चाहते हैं। इसीलिए मां दुनिया की सबसे कूलेस्ट पर्सन होती है।

6. 'आप मुझे सबसे बेहतर जानती हैं'

एक बेटी को उसकी मां सबसे बेहतर तरीके से जानती है। बेटी के मुंह से निकलने से पहले मां उसकी मन की बात जान लेती है। शायद इसीलिए हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है कि वो उसे सबसे बेहतर तरह से जानती हैं।

7. 'मेरे कॉन्फिडेंस की वजह आप हैं'

हर लड़की फिर चाहे वो बाहर किसी से झगड़ कर आयी हो या किसी से लड़कर उसका मजबूत सपोर्ट उसकी मां बनती है। एक बेटी के लिए मां हमेशा उसके पीछे खड़ी रहती है। शायद इसीलिए हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती है कि उसके कॉन्फिडेंस की वजह उसकी मां है।

8. 'आप सुपर मॉम हो'

सुबह उठकर पूरे घर के लिए खाना बनाने से लेकर रात को सभी को खाना खिलाने तक मां घर के सारे काम ऐसे कर लेती है जैसे कोई जादू हो। वाकई मां सच में सुपर मॉम होती है।

9. 'आप दुनिया की बेस्ट मॉम हो'

ये लाइन शायद हर बेटी अपनी मां से कहना चाहती हो कि उसकी मां दुनिया की बेस्ट मॉम हैं।

10. 'आपके गले लगने से ही सबकुछ ठीक हो जाता है'

कभी-कभी जिंदगी में ऐसी परिस्थियां बन जाती है कि आगे का रास्ता नजर ही नहीं आता। क्या करें क्या नहीं जैसे जाल में हम सभी फंस जाते हैं। उस समय मां ही वो शख्स होती है जो सही रास्ता दिखाती है। मां के गले लगने से ही आपकी सारी चिन्ता दूर हो जाती है।

Web Title: these things every girl wants to say to her mom in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे