दफ्तर में हेल्दी फ्लर्ट करने से होते हैं 3 बड़े फायदे, अलग-अलग रिसर्च में सामने आए ये नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 15:55 IST2019-12-26T15:37:17+5:302019-12-26T15:55:02+5:30

इन सभी शोधों के बाद Leah Sheppard और उनके साथ रिसर्च करने वाले सभी साथी रिसर्च करके इस नतीजे पर पहुंचे हैं। इनमें यूएस, कनाडा और फीलिफींस के सौ से ज्यादा अधिक लोग शामिल हैं।

Study says that Office flirting cuts stress and makes co-worker feel powerful | दफ्तर में हेल्दी फ्लर्ट करने से होते हैं 3 बड़े फायदे, अलग-अलग रिसर्च में सामने आए ये नतीजे

दफ्तर में हेल्दी फ्लर्ट करने से होते हैं 3 बड़े फायदे, अलग-अलग रिसर्च में सामने आए ये नतीजे

Highlightsइस रिसर्च में पाया गया कि जो लोग हेल्दी फ्लर्टिंग को इंज्वॉय करते हैं वो ऑफिस के नेगेटिव माहौल से दूर रहते हैं।ऑफिस वर्कर्स अपने सीनियर्स जैसे बॉस या किसी बड़ी अथॉरिटी से ऐसे फ्लर्ट को पसंद नहीं करते।

एक व्यक्ति अपना ज्यादा समय ऑफिस और अपने कलीग्स के बीच बिताता है। सुबह से शाम तक वो अपने ऑफिस और ऑफिस के लोगों के साथ अपने जिंदगी को आगे बढ़ाता है। ऐसे में आपके और आपके कलीग के बीच रिश्ते भी खास हो जाते हैं। वहीं ऑफिस में काम करने वाले लोगों पर हाल ही में हुई एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि वर्कप्लेस पर किया गया हेल्दी फ्लर्ट उनके लिए काफी लाभदायक होता है।

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से करवाए गए तीन अलग-अलग तरह की रिसर्च से इस बात का पता लगाया गया है कि वर्कप्लेस पर नॉन हैरेसिंग सोशल सेक्शुअल बिहेवियरस (फ्लर्ट) करने का काफी फायदा होता है। साथ ही इससे आपको प्रोफेशनली और पर्सनली काफी लाभ भी मिलता है।

आइए जानते हैं क्या कहती है रिसर्च और क्या है इसके फायदे-

1. दूर होता है आपका स्ट्रेस 

ऑफिस में काम करने वाले लोगों पर हुई एक रिसर्च में हाल ही में खुलासा हुआ है कि वर्कप्लेस या ऑफिस में किया गया फ्लर्ट (हेल्दी फ्लर्ट) ना सिर्फ आपकी जॉब स्ट्रेस्ट को कम करता है। इससे आप स्ट्रेट फ्री फील करते हैं। शोध करने वाली टीम के लीडर और असिस्टेंट प्रोफेसर Leah Sheppard ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग समय पर वर्कप्लेस पर किए गए फ्लर्ट(हेल्दी फ्लर्ट, जिसमें किसी भी तरह की सीमा का ना लांघा गया हो) पर रिचर्स की जिसके बाद इसका साइकोलॉजिकली पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला है। जिसे लोग इंज्वॉय भी करते हैं और जिससे उनका तनाव भी कम होता है।

2. आप और आपके को-वर्कर्स होते हैं अट्रैक्टिव और पावफुल

रिसर्च में इस बात का दावा भी किया गया है कि ऑफिस मे हेल्दी फ्लर्ट करने वाले लोग और उनके कलीग पावरफुल और अट्रैक्टिव होते हैं। इन सभी शोधों के बाद Leah Sheppard और उनके साथ रिसर्च करने वाले सभी साथी रिसर्च करके इस नतीजे पर पहुंचे हैं। इनमें यूएस, कनाडा और फीलिफींस के सौ से ज्यादा अधिक लोग शामिल हैं। जिसके सोशल और सेक्शुअल बिहेवियर पर रिसर्च की गई थी। 

3. होते हैं सोशली कनेक्टेड 

रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है कि वर्कप्लेस में हेल्दी फ्लर्ट करने वाले लोग सोशली  रूप से एक-दूसरे को कनेक्टेड होते हैं। पहली स्टडी में शोधकर्ताओं ने इस बात को बताया कि एक हेल्दी फ्लर्ट वही है जिससे किसी भी तरह के यौन उत्पीड़न या सैक्शुअल हैरेसमेंट का भाव ना हो। स्टडी के मुताबिक दो तरह के सोशल सेक्शुअल बिहेवियर और फ्लर्टिंग को बताया गया। जिसमें एक तो फ्लर्टिंग और दूसरी है स्टोरी टेलिंग जिसमें वर्कर्स अपने बीते सेक्शुअल एक्सपीरिएंस को या किसी जोक्स को शेयर करते हैं। शोध किए जाने वाले लोगों में ज्यादातर लोग सेक्शुअल स्टोरीटेलिंग वाली कैटिगरी के थे।

इस रिसर्च में पाया गया कि जो लोग हेल्दी फ्लर्टिंग को इंज्वॉय करते हैं वो ऑफिस के नेगेटिव माहौल से दूर रहते हैं। साथ ही उनको जॉब की और काम को लेकर दूसरी टेंशन भी नहीं होती। मगर ऑफिस वर्कर्स अपने सीनियर्स जैसे बॉस या किसी बड़ी अथॉरिटी से ऐसे फ्लर्ट को पसंद नहीं करते।

वहीं दूसरी शोध के अनुसार फ्लर्ट के समय अंतराल पर भी लोगों के ऊपर रिसर्च किया गया। जिसके अनुसार आपके वर्कप्लेस पर आपके काम करने से स्ट्रैस्ट रिलीज होता है। सकारात्मक रूप से किए गए फ्लर्ट से आपके ऑफिस का प्रेशर कम होता है। 

Web Title: Study says that Office flirting cuts stress and makes co-worker feel powerful

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे