रोज अपने सिरहाने रख कर सोते हैं ये एक चीज तो समझ लीजिए घट रही है आपकी यौन क्षमता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 12:54 IST2019-12-17T12:54:13+5:302019-12-17T12:54:13+5:30

मोरक्को के कासाब्लांका में शेख खलीफा बेन जायद अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय अस्पताल के यौन स्वास्थ्य विभाग ने रिसर्च किया है।

sleeping next to smartphone decreases sex power | रोज अपने सिरहाने रख कर सोते हैं ये एक चीज तो समझ लीजिए घट रही है आपकी यौन क्षमता

रोज अपने सिरहाने रख कर सोते हैं ये एक चीज तो समझ लीजिए घट रही है आपकी यौन क्षमता

Highlightsबहुत से लोग सोते समय अपने सिरहाने बहुत से समान लेकर सोते हैं।कुछ पानी की बोतल रखते हैं तो कुछ किताब तो कुछ मोबाइल फोन।

अक्सर देखा गया है कि लोग सोते समय अपने सिरहाने बहुत से समान लेकर सोते हैं। ज्यादातर लोग अपने सिरहाने मोबाइल फोन रखकर सोते हैं मगर क्या आप जानते हैं इसका असर आपकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। जी हां अगर आप अपने सिरहाने मोबाइल फोन रखकर सोते हैं तो आपकी यौन क्षमता कम हो सकती है।

हाल ही में हुए रिसर्च ने इस बात का दावा किया है कि जो व्यक्ति अपने सिरहाने मौबाइल फोन रखकर सोता है उसकी यौन क्षमता समय के साथ घटती जाती है। मोरक्को के कासाब्लांका में शेख खलीफा बेन जायद अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय अस्पताल के यौन स्वास्थ्य विभाग ने खुलासा किया है कि अध्ययन के दायरे में शामिल किए गए लगभग 60 फीसदी लोगों ने स्मार्टफोन के कारण अपने यौन जीवन में आई समस्याएं स्वीकार की हैं।

इस स्टडी में पाया गया है कि स्मार्टफोन ने 20 से 45 वर्ष की आयु के वयस्कों को नेगेटिव तरीके से इफेक्ट करता है। लगभग 50 परसेंट लोग यौन जीवन के बेहतर नहीं होने की बात कहते हैं क्योंकि वो लंबे समय से स्मार्ट इस्तेमाल करते हैं। 

वहीं अमेरिका की इस कंपनी में हुए शोध ने बताया कि लगभग तीन-चौथाई लोग इस बात को मानते हैं कि वो अपने बगल में स्मार्टफोन रखकर सोते हैं। वहीं जो लोग अपने पास फोन रखकर सोते हैं उन्हें डिवाइस से दूर होने पर डर या चिंता महसूस होती है। अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों में से एक तिहाई ने माना की इनकमिंग कॉल का जवाब देने की मजबूरी से भी उन्हें फोन अपने पास रखना होता है।

Web Title: sleeping next to smartphone decreases sex power

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे