आपकी ये 5 आदतें आपके रिश्ते को बना रही हैं बोरिंग, अभी बदल डालें अपनी ये हरकतें

By मेघना वर्मा | Updated: December 23, 2019 10:37 IST2019-12-23T10:37:14+5:302019-12-23T10:37:14+5:30

कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय के साथ बोरिंग होने लगते हैं। इन रिश्तों में पहले जैसी मिठास ही बची रहती है।

Signs Your Relationship Is Getting Boring, with this signs know that your relationship is getting boring | आपकी ये 5 आदतें आपके रिश्ते को बना रही हैं बोरिंग, अभी बदल डालें अपनी ये हरकतें

आपकी ये 5 आदतें आपके रिश्ते को बना रही हैं बोरिंग, अभी बदल डालें अपनी ये हरकतें

Highlightsप्यार एक ऐसी चीज हैं जिसमें प्यार और जिम्मेदारी से थोड़ा ज्यादा सोचना पड़ता है। किसी भी रिश्ते में सामने वाले को पर्सनल स्पेस देना बेहद जरूरी होता है।

पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें प्यार का तड़का लगता रहना चाहिए। ये खट्टा-मीठा रिश्ता हर तरीके से खास होता है। मगर इस रिश्ते के लिए जरूरी यही है कि इसमें रिचार्ज बना रहे। समय-समय पर इस रिश्ते में अगर प्यार और शरारत का तड़का लगता रहे तो आप और आपके पार्टनर का ये रिश्ता हेल्दी बना रहता है। 

मगर कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो समय के साथ बोरिंग होने लगते हैं। इन रिश्तों में ना पहले जैसी मिठास ही बची रहती है ना ही खटास। ऐसे में आप दोनों ही अपने रिश्ते को बस एक बोझ जैसा समझकर चलाते रहते हैं। आपकी कुछ हरकतों और कुछ आदतों की वजह से आप और आपके पार्टनर के रिश्ते बोरिंग हो जाते हैं। 

आज हम आपको ऐसी ही चीजें बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपको और आपके पार्टनर का रिश्ता बोरिंग हो चला है। आप भी जानिए क्या हैं वो साइन्स।

1. सबसे जरूरी है पर्सनल स्पेस

किसी भी रिश्ते में सामने वाले को पर्सनल स्पेस देना बेहद जरूरी होता है। अगर आप 24 घंटे किसी के साथ चिपके रहेंगे। हर समय उसी से उसी की बात करते रहेंगे तो सामने वाला एक समय के बाद ऊब जाएगा। इससे आपके रिश्ते पर गहरा असर भी पड़ेगा। तो इस बात को साफ-साफ समझ लें कि अपने पार्टनर को उसकी खुद का पर्सनल टाइम जरूर दें। उसे जो कुछ भी पसंद है जैसे किताबें पढ़ना या स्केच करना उसे उसके लिए समय जरूर दें।

2. प्यार जिम्मेदारी से बढ़कर

प्यार एक ऐसी चीज हैं जिसमें प्यार और जिम्मेदारी से थोड़ा ज्यादा सोचना पड़ता है। खासकर जब आपके पार्टनर की बात हो। कभी-कभी आप अपने पार्टनर की जरूरत से ज्यादा या उनकी एक्सपेक्टेशन से ज्यादा कुछ करते हैं तो आपके रिश्ते में और निखार आता है। इसलिए प्यार में कभी-कभी सरप्राइज जैसी चीजें भी होनी चाहिए।

3. हंसने-हंसाने की कोशिश ना करना

अगर आप अपने पार्टनर के खराब मूड में भी उनसे आम दिनों की तरह पेश आ रहे हैं तो आपके रिश्ते में आप पूरी तरह ऊब रहे हैं। अगर आपके पार्टनर को आपकी जरूरत है अगर उनका मूड खराब है तो उन्हें हंसाने की कोशिश करें उनका मूड समझने और सही करने की कोशिश जरूर करें।

4. सिर्फ सेक्स ही जरूरी नहीं

बहुत सारे पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड शारीरिक संबध या सेक्स को ही हर परेशानी का हाल समझ लेते हैं। मगर ऐसा नहीं है। एक रिश्ते में सिर्फ सेक्स जरूरी नहीं। इसके साथ होने वाला रोमांस, इसके साथ होने वाली आपकी नॉटी बात-चीत भी जरूरी है। डर्टी टॉक और एक-दूसरे को छेड़ना भी आपके रिश्ते में ताजगी बनाए रखता है।

5. झगड़े भी हैं जरूरी

कई बार ऐसा होता है कि दो लोग इस कदर एक-दूसरे से ऊब जाते हैं कि झगड़ा भी नहीं करते। मगर ऐसा करना सही नहीं है। छोटी-छोटी लड़ाई और उसके बाद अपने पार्टनर को प्यार से मनाने का सिलसिला भी चलते रहना चाहिए।

Web Title: Signs Your Relationship Is Getting Boring, with this signs know that your relationship is getting boring

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे