पार्टनर नहीं करता आपका सम्मान? जानिए इन संकेतों की मदद से
By मनाली रस्तोगी | Updated: October 28, 2022 17:11 IST2022-10-28T17:11:06+5:302022-10-28T17:11:12+5:30
कुछ व्यवहार बहुत अहानिकर लगते हैं, लेकिन यहां ऐसे संकेत हैं जिन्हें आपको अपने रिश्ते में तलाशने की आवश्यकता है। एक रिश्ते में पार्टनर को सम्मान न देने के इन संकेतों के बारे में आप क्या सोचते हैं?

पार्टनर नहीं करता आपका सम्मान? जानिए इन संकेतों की मदद से
हर रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आना कोई नई बात नहीं है। ऐसे में मौके आते हैं, जब पार्टनर के नजरिए एक-दूसरे से मेल नहीं खाते, जिसकी वजह से कई बार लड़ाई-झगड़े भी हो जाते हैं। हालांकि, कई बार ये झगड़े अपने आप भी सुलझ जाते हैं, जबकि कभी-कभी इनकी वजह से रिश्ते में दरार काफी बढ़ भी जाती है। यही कारण है कि पार्टनर्स के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर दूरियों की खाई बढ़ती जाती है।
ऐसे में काफी बार पार्टनर्स एक-दूसरे को कब सम्मान देना बंद कर देते हैं, उन्हें खुद इस बारे में पता नहीं चलता है। कुछ व्यवहार बहुत अहानिकर लगते हैं, लेकिन यहां ऐसे संकेत हैं जिन्हें आपको अपने रिश्ते में तलाशने की आवश्यकता है। एक रिश्ते में पार्टनर को सम्मान न देने के इन संकेतों के बारे में आप क्या सोचते हैं? फिलहाल, आप यहां बताए गए संकेतों की मदद से ये जान सकते हैं कि पार्टनर आपका सम्मान करता है या नहीं।
गंभीर मुद्दे पर बातचीत करने से बचना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ किसी भी गंभीर मुद्दे पर बातचीत करने से बचने की कोशिश करता है तो इसे आप एक संकेत के रूप में ले सकते हैं।
आपकी उपलब्धता पर विचार नहीं करते
अगर पार्टनर हर बार यही सोचता है कि जो समय उन्होंने निर्धारित किया है वो ही हर बार सही है तो आपका पार्टनर आपका सम्मान नहीं करता।
वे आपको समय नहीं निकालने देते
हर रिलेशनशिप में बहसबाजी होना आम बात है, लेकिन अगर इस दौरान आप उनसे शांत होने के लिए थोड़ा समय मांगते हैं और इसके बावजूद वो आपके आगे-पीछे घूमकर सिर्फ बात क्लियर करने की मांग कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी नजर में आपकी कोई इज्जत नहीं है।
आपसे व्यंग्यात्मक स्वर में बात करते हैं
इस तरह से बात करना काफी आहत भरा और अपमानजनक लगता है।
आपकी रुचि में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं
जरूरी नहीं कि आपकी जिस चीज में रुचि हो, वही चीज आपके पार्टनर को ही पसंद हो। हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपकी रुचि में कोई दिलचस्पी नहीं रखता तो इसे संकेत के तौर पर लीजिये।
वो आपके राज खोल देते हैं
पार्टनर्स काफी सारे राज एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं ये सोचकर कि वो एक-दूसरे के साथ सुरक्षित रहेंगे। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके राज खोल देता है तो इसपर ध्यान दीजिए।