कोरोना वायरस के बीच अपने रिलेशनशिप में आप भी नोटिस करते हैं ये 5 बातें, तो समझिए पार्टनर करता है आप पर पूरी तरह ट्रस्ट
By मेघना वर्मा | Updated: April 11, 2020 14:10 IST2020-04-11T14:10:16+5:302020-04-11T14:10:16+5:30
कोई भी रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका होता है। अगर आपके रिश्ते में भी प्यार और विश्वास होना जरूरी है।

कोरोना वायरस के बीच अपने रिलेशनशिप में आप भी नोटिस करते हैं ये 5 बातें, तो समझिए पार्टनर करता है आप पर पूरी तरह ट्रस्ट
पूरा देश इन दिनों लॉकडाउन के कारण बंद है। लोग एक-दूसरे से दूर हैं। सभी के लिए ये समय मुश्किल है। खासकर दो प्यार करने वालों के लिए ये समय सबसे ज्यादा मुश्किल भरा है। जहां ना वो एक-दूसरे से मिल सकते हैं ना डेट पर जा सकते हैं। इस समय प्यार का ये रिश्ता किसी परीक्षा की घड़ी से कम नहीं है।
कोई भी रिश्ता विश्वास और प्यार पर टिका होता है। अगर आपके रिश्ते में भी प्यार और विश्वास होना जरूरी है। किसी रिश्ते में बंधने के बाद वो रिश्ता कितना टिकेगा और कितना चलेगा इस बात का फैसला भी तभी होता है जब आप एक-दूसरे पर विश्वास करें।
आपका पार्टनर आप पर विश्वास करता है या नहीं इस बात का अंदाजा आप कुछ साइन्स से लगा सकते हैं। आइए आपको कुछ ऐसे ही संकेत बताते हैं जिनकी मदद से आप ये समझ सकते हैं कि आपका पार्टनर आप पर बहुत विश्वास करता है-
1. जैसे वो हैं वैसे ही आपके सामने भी रहें
प्यार में किसी को वैसे ही स्वीकार करना बड़ी चीज होती है जैसे की वो एक्चुली में हैं। अगर आपका पार्टनर आपके सामने बिल्कुल कंफर्ट तरीके से बिना किसी भी दिखावे के रहता है तो समझिए वो आप पर बहुत विश्वास करता है।
2. पूरे दिन की बातें करें शेयर
पार्टनर एक-दूसरे से हर बात शेयर करते हैं। मगर कुछ समय बाद ये चीजें बंद हो जाती हैं। अगर आपका पार्टनर अभी भी आपसे दिन भर की बातें शेयर करता है। आपको अपने गुड और बैड डे के बारे में बताता है तो समझिए आप उनके दिल के सबसे करीब हैं जिनपर वो सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं।
3. आपके सामने पुरानी बातें करें शेयर
कभी-कभी पुराने रिश्ते या पुरानी बातें ऐसी याद आ जाती हैं जिसे याद करके आप दुखी हो जाते हैं। जब ये यादें वो आपके साथ शेयर करें तो समझिए आपके बहुत प्यार करते हैं वो। साथ ही आप पर खुलकर विश्वास करते हैं।
4. जब शेयर करें बैंक अकाउंट डीटेल्स
आज के समय में अपनी बैंक डीटेल्स लोग बहुत कम लोगों के साथ शेयर करते हैं। जब आपका पार्टनर आपके साथ बिना किसी हिचकिचाहट के बैंक डीटेल्स शेयर करता है तो आप पर वो बहुत विश्वास करता है।
5. ना करें आप पर कोई भी कंट्रोल
प्यार में किसी को कंट्रोल करना सही नहीं। आपका पार्टनर आपको हर डिसीजन लेने और आप पर कंट्रोल नहीं करता। आप पूरी आजादी से कहीं भी घूमने-फिरने का या अन्य काम कर सकती हैं तो समझिए आपका पार्टनर आप पर पूरी तरह ट्रस्ट करता है।


