आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। आज यानी 7 फरवरी को रोज सडे से इसकी शुरूआत हो चुकी है। रोज डे के दिन लोग अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गुलाब को ना सिर्फ प्यार का प्रतीक माना जाता है बल्कि इसकी खूबसूरतरी सभी का दिल भी जीत लेती है।
लोग अपने प्यार का इजहार और अपने पुराने प्यार की ताकत को इसी वीक में दिखाते हैं। रोज डे पर कपल्स एक दूसरे को लाल गुलाब देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। आज इसी रोज डे पर सिंगल्स का दर्द भी सोशल मीडिया पर निकल रहा है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही लगातार रोज डे को लेकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।
नीचे हम भी आपको कुछ ऐसे ही मीम्स दिखाने जा रहे हैं जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं और वो बेहद मजेदार हैं।
आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। आज यानी 7 फरवरी को रोज डे से इसकी शुरूआत हो चुकी है।
आप किसी से बेइंत्हा मोहब्बत करते हैं तो इस रोज डे उन्हें सिर्फ एक लाला गुलाब दे दें।
गुलाब का एक लंबा और रंग-बिरंगा इतिहास रहा है। गुलाब, प्यार और सौंदर्य के साथ युद्ध और राजनीति का प्रतीक भी रहा है।
सत्रहवीं शताब्दी के दौरान गुलाब की इतनी अधिक मांग हो गई थी कि रॉयल्टी के रूप में गुलाब मांगा जाने लगा था।
वैलेंटाइन डे का इंतजार कपल्स पूरे साल करते हैं। अपने पार्टनर को प्यार जताने का स्पेशल तरीका इस वैलेंटाइन पर कुछ और खास हो जाता है।