बोरिंग हो चुकी है आपकी शादीशुदा लाइफ तो आज ही ट्राई करें ये 7 टिप्स, रिश्तों में फिर से घुल जाएगी मिठास

By मेघना वर्मा | Updated: December 28, 2019 14:45 IST2019-12-28T14:45:07+5:302019-12-28T14:45:07+5:30

शादी के कई साल बीत जाने के बाद कपल्स के बीच ना तो वो पुराना वाला रोमांस बचा होता है ना ही चार्म। ऐसे में ये रिश्ता कपल्स को बोरिंग भी लगने लगता है।

romantic tips to make your married life bond strong and blessed in hindi | बोरिंग हो चुकी है आपकी शादीशुदा लाइफ तो आज ही ट्राई करें ये 7 टिप्स, रिश्तों में फिर से घुल जाएगी मिठास

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआप उनसे प्यार करते तो हैं मगर उसे जताना भी जरूरी है।कभी-कभी हम अपने काम में इतने बिजी होते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं निकाल पाते।

शादी किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ा बदलाव होता है। शादी के बाद एक लड़की और एक लड़के दोनों की ही लाइफ में बुहत सारे बदलाव लेकर आती है। शादी के कुछ समय बाद तक को आपकी लाइफ में रोमांस और ताजगी बनी होती है लेकिन धीरे-धीरे इस रिश्ते में पुरानी जैसी बात नहीं रह जाती। 

शादी के कई साल बीत जाने के बाद कपल्स के बीच ना तो वो पुराना वाला रोमांस बचा होता है ना ही चार्म। ऐसे में ये रिश्ता कपल्स को बोरिंग भी लगने लगता है। अगर आप अपने रिश्ते को पुरानी तरह ही बरकरार रखना चाहते हैं तो उसी चार्म को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी बोरिंग लाइफ को मजेदार बना सकते हैं।

1. बात करना ना छोड़े

कई बार देखा गया है जब लोगों की शादी को लम्बा समय हो जाता है तो पति-पत्नी सिर्फ काम की ही बात से काम चलाते हैं। किसी भी तरह से वो कुछ अलग सा बात करने का जिम्मा नहीं उठाते और यही उनसे चूक हो जाती है। किसी भी रिश्ते में कम्यूनिकेशन होना बहुत जरूरी होता है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
 

2. निकल जाएं लॉन्ग ड्राइव पर

कितने दिन हुए आपको और उनको अकेले किसी लम्बे रास्ते पर यूं ही गए। बस एक शाम काम से फुरसत निकालकर उनके साथ चले जाएं लॉन्ग ड्राइव पर। इससे आपके कम्यूनिकेशन जो मिसिंग होगी वो पूरी होगी और रिश्ते में एडवेंचर भी होगा।

3. प्यार का इजहार है जरूरी

आप उनसे प्यार करते तो हैं मगर उसे जताना भी जरूरी है। प्यार का इजहार समय-समय पर करते रहने से आप और आपके पार्टनर के बीच पहली जैसा चार्म भी बना रहेगा।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

4. हंसने-हंसाने का सिलसिला जारी रहना चाहिए

कभी आपका मूड ऑफ हो या आपके पार्टनर का तो चुप ना बैठे एक-दूसरे को मुस्कुराते और गुदगुदाते रहें। इससे आपके रिश्ते में ताजगी बनी रहेगी। साथ ही आप एक-दूसरे के करीब भी रहेंगे।

5. फीजिकली जुड़ना है बड़ा फैक्टर

शादी के कुछ सालों बाद कपल्स की रूचि सेक्स के प्रति पुरानी जैसे नहीं रहती। आपको अपनी इस आदत को बदलना होगा। अगर आप सेक्स से ऊब चुके हैं तो फिर भी किसी ना किसी तरह फीजिकली जुड़े रहें। छोटी-छोटी शरारतें भी आपको अपने पार्टनर से जोड़ कर रखेगी।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

6. काम में बटाएं हाथ

कभी-कभी हम अपने काम में इतने बिजी होते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं निकाल पाते तो अपने पार्टनर के साथ उनके छोटे-छोटे कामों में हाथ बटाएं इससे आप एक-दूसरे के करीब रहेंगे।

7. छोटा सा वेकेशन भी कर सकता है कमाल

अगर आप और आपके पार्टनर को ज्यादा टाइम हो गया है एक-दूसरे से बात किए तो एक लम्बा यो छोटा वेकेशन आपकी इस दूरी को खत्म कर सकता है। दो ही दिन के लिए सही पार्टनर के साथ कहीं बाहर जरूर जाएं।

Web Title: romantic tips to make your married life bond strong and blessed in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे