Relationship Tips: हाल ही में हुई है शादी तो भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, खराब हो सकता है रिश्ता

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 6, 2022 15:42 IST2022-04-06T15:41:08+5:302022-04-06T15:42:29+5:30

कई बार मन में ख्याल आता है कि शादी के रिश्ते को बिना किसी अड़चन के कैसे एन्जॉय किया जाए। अगर आपकी भी हाल-फिलहाल में शादी हुई तो है तो भूलकर भी ये तीन गलतियां कभी ना करें। इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

relationship tips three common mistakes newlyweds must never make in a marriage | Relationship Tips: हाल ही में हुई है शादी तो भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, खराब हो सकता है रिश्ता

Relationship Tips: हाल ही में हुई है शादी तो भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, खराब हो सकता है रिश्ता

Highlightsकुछ लोगों का ऐसा मानना होता है कि शादी के बाद पति और पत्नी के बीच हो रहीं सारी परेशानियां इंटिमेसी के जरिए सही हो सकती हैं। अगर आप उम्मीद करते हैं कि आपका जीवनसाथी हर समय हर चीज की आधी जिम्मेदारी निभाएगा, तो आप बुरी तरह निराश हो सकते हैं।

Relationship Tips: शादी एक ऐसा रिश्ता है, जिसे बड़ी ही जिम्मेदारी से निभाना होता है। ये भी उन रिश्तों में से एक है जहां दिमाग से ज्यादा दिल का इस्तेमाल करना होता है। हालांकि, इसके बावजूद भी जरूरी नहीं कि जैसा आपने सोचा हो इस पवित्र बंधन में वैसा ही हो रहा है। ऐसे में कई बार मन में ख्याल आता है कि शादी के रिश्ते को बिना किसी अड़चन के कैसे एन्जॉय किया जाए। अगर आपकी भी हाल-फिलहाल में शादी हुई तो है तो भूलकर भी ये तीन गलतियां कभी ना करें। इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

हर बार इंटिमेसी नहीं हल करती परेशानियां

कुछ लोगों का ऐसा मानना होता है कि शादी के बाद पति और पत्नी के बीच हो रहीं सारी परेशानियां इंटिमेसी के जरिए सही हो सकती हैं। हालांकि, ये पूरी तरह से सही नहीं है। हां, कुछ बातों में इंटिमेसी काम आ सकती है, लेकिन अधिकांश चीजों के लिए आपको पार्टनर के साथ बैठकर बातचीत करनी होगी। कई बार बातचीत से ही किसी चीज का हल निकल पाता है।

शादी के बाद दोनों पार्टनर्स की बढ़ती है जिम्मेदारी

अगर आपका मानना है कि शादी के बाद पति ही सर्वोपरि है तो ऐसा सोचना बंद कर दीजिए। शादी एक ऐसा रिश्ता होता है, जिसमें पति और पत्नी दोनों की अपने परिवार के प्रति बराबर की जिम्मेदारी होती है। इस लिहाज से शादी जैसे पवित्र बंधन को सकुशल निभाना दोनों ही पार्टनर्स की जिम्मेदारी है।

ये मान लेना कि शादी 50-50 फीसदी है

हम सभी एक समान साथी चाहते हैं। लेकिन अगर आप उम्मीद करते हैं कि आपका जीवनसाथी हर समय हर चीज की आधी जिम्मेदारी निभाएगा, तो आप बुरी तरह निराश हो सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको जितना मिलता है उससे अधिक देना चाहिए, बल्कि इसका सीधा सा मतलब है कि जीवन अप्रत्याशित हो सकता है। आपका रिश्ता तभी संतुलन की एक स्थिर लय बनाए रख सकता है जब आपके दोनों जीवन में सब कुछ पूरी तरह से सही चल रहा हो, लेकिन वास्तविकता में ऐसा कम ही होता है। 

आपको या आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं, नौकरी छूटने, प्रजनन संबंधी समस्याओं या आपके बच्चों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है; या यहां तक ​​कि अपने माता-पिता में से एक या दोनों के साथ परिवार संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। इनमें से प्रत्येक परिदृश्य की मांग है कि आप अपने जीवनसाथी की मदद करने के लिए अपने उचित हिस्से से अधिक बोझ उठाएं। इसलिए, आपको यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि यह हर समय 50/50 हो और साथ में अपनी यात्रा में अपने जीवनसाथी की सहायता और समर्थन करने के लिए तैयार रहें।

 

Web Title: relationship tips three common mistakes newlyweds must never make in a marriage

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे