लड़कों की ये 6 आदतें लड़कियों को होती है बेहद नापसंद, भूल से भी न करें ये काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 3, 2019 11:32 IST2019-09-03T11:22:13+5:302019-09-03T11:32:16+5:30

अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो जान लें कि लड़को की कुछ आदतें जो लड़कियां बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। ऐसे में अगर कई बार वो इन बातों को जिक्र नहीं करती लेकिन इन्हें लेकर बेहद गुस्सा करती हैं।

Relationship Tips in Hindi: what is the top 6 bad habits of boys which girls don't like most | लड़कों की ये 6 आदतें लड़कियों को होती है बेहद नापसंद, भूल से भी न करें ये काम

6 bad habits of boys which girls don't like most

Highlightsअगर आप गर्लफ्रेंड के साथ किसी रोमांटिक डेट पर गए हैं तो फोन से दूर रहेंअगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी बात को कहें तो उसे ध्यान से सुनेंलड़कियों से बदतमीजी से पेश आएंगे तो उन्हें आपकी यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी

लड़कों की कई आदतें ऐसी होती है जो लड़कियों को पसंद नहीं आती। लड़को के इन आदतों से लड़कियां बेहद चिढ़ती हैं। कई बार रिलेशनशिप में रहते लड़कियां अपने पार्टनर से इन बातों का जिक्र करती है लेकिन कई बार वो बातों को छुपा लेती हैं। लेकिन इन बातों को लेकर बेहद गुस्सा रहती हैं।

फोन से चिपके रहना

गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के बाद अगर उनका बॉयफ्रेंड रोमांटिक बातें करने के बजाए फोन में बिजी रहे तो जाहिर बात है लड़की को गुस्सा आएगा। अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ किसी रोमांटिक डेट पर गए हैं तो फोन से दूर रहें और उन्हीं पर पूरा ध्यान दें।

relationship
relationship

बातों को ध्यान न देना

ज्यादातर लड़कियों या महिलाओं की शिकायत होती है कि लड़के उनकी पूरी बात ध्यान से नहीं सुनते। पुरुष अक्सर उन्हीं बातों को ध्यान देते हैं जो उनके काम की है और यहीं बात लड़कियों को बुरी लगती है। ऐसे में अगर आपकी गर्लफ्रेंड किसी बात को कहें तो उसे ध्यान से सुनें।

बदतमीजी से पेश आना

लड़कियों को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आती कि उनका बॉयफ्रेंड किसी गरीब या दूसरे इंसान से बेवजह बदतमीजी या उखड़ कर बात करें। या फिर अपनी गर्लफ्रेंड से बद्तमीजी से बात करें। सबको अपना आत्मसम्मान प्यारा होता है। ऐसे में अगर आप लड़कियों से बदतमीजी से पेश आएंगे तो उन्हें आपकी यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी।

relationship
relationship

टॉयलेट सीट खुली छोड़ना

लड़कों बुरी आदतों में ये आदत लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। लड़कों की आदत होती है टॉयलट इस्तेमाल करने के बाद सीट खुली छोड़ देना। दिखने में ये छोटी सी बात है लेकिन बार-बार टोकने के बाद भी लड़के ऐसा करते हैं तो लड़कियों को गुस्सा आ ही जाता है।

बिना प्लान के चलना

लड़कियां किसी भी काम को करने से पहले पूरे प्लान के साथ करती है। वहीं, लड़के अचानक ही कोई प्लान बना लेते हैं जो लड़कियों को बुरी लगती है।

relationship
relationship

खुद मिया मिट्ठू बनना

लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं होते जो अपनी तारीफ खुद करें। जो हमेशा अपने ही बारें में बोलता रहें।

English summary :
Relationship Tips in Hindi: Boys have many habits that girls do not like. Girls are extremely irritated with many boys' habits. Many times girls in relationship mention these things to their partner. Here is the list of habits which girls do not like.


Web Title: Relationship Tips in Hindi: what is the top 6 bad habits of boys which girls don't like most

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे