साल का ये महीना सेक्स के लिए होता है परफेक्ट, जानिए इसके पीछे की वजह

By मेघना वर्मा | Updated: December 24, 2019 09:31 IST2019-12-24T09:31:08+5:302019-12-24T09:31:08+5:30

साल 2004 में हुई Wilkes University की ओर से हुई एक शोध की रिपोर्ट के मुताबिक ठंड में सेक्स करने से आपके अंदर का इम्युन सिस्टम एकदम सही रहता है।

Reasons Why Winter Is The Best Season For Sex | साल का ये महीना सेक्स के लिए होता है परफेक्ट, जानिए इसके पीछे की वजह

साल का ये महीना सेक्स के लिए होता है परफेक्ट, जानिए इसके पीछे की वजह

Highlightsआपकी बॉडी को सेक्स और कडलिंग से जो हीट मिलती है वो आपके लिए काफी फायदे मंद होती है। सेक्स करने से बॉडी से हैप्पी हॉर्मोन्स रिलीज होते हैं।

जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तो आप सेक्शुअली भी एक्टिव होते हैं। कहते हैं जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उनके लिए एक-दूसरे के पास आने का कोई स्पेशल टाइम नहीं होता। उनको जब मौका मिलता है वो एक-दूसरे से प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ने। मगर क्या आप जानते हैं कि अपने पार्टनर के साथ फीजिकली क्लोज आने के लिए दिसंबर को महीना सबसे अच्छा होता है। 

BUSTLE की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर का महीना सेक्स के लिए सबसे सही माना जाता है। एक सर्वे की रिपोर्ट से साइट ने इस बात का दावा किया है कि सेक्स के लिए दिसंबर का महीना सेक्स के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आइए आपको बताते हैं क्या है इसके कारण

1. बॉडी हीट

दिसंबर के महीने में ठंड अपनी चरम पर होती है। ऐसे में आपकी बॉडी को सेक्स और कडलिंग से जो हीट मिलती है वो आपके लिए काफी फायदे मंद होती है। गर्मी से ज्यादा ठंड में ये आपको और ज्यादा कंफर्टेबल बनाती है।

2. ले सकते हैं अपना पूरा टाइम

गर्मी में सेक्स करने से इस बात का खतरा रहता है कि आपके और आपके पार्टनर को हीट स्ट्रोक हो सकता है। मगर ठंड में इस चीज का खतरा बिल्कुल नहीं होता। दिसंबर के समय में आप अपना पूरा सेक्स टाइम इंज्वॉय कर सकते हैं। 

3. हैप्पी हॉर्मोन्स

रिपोर्टस की मानें दिसंबर के टाइम में सेक्स करने से बॉडी से हैप्पी हॉर्मोन्स रिलीज होते हैं। जिससे आपके मूड और आपके सेहत को भी फट रखते हैं। साथ ही आप ओवर हिटिंग से भी बच जाते हैं।

4. कपड़ो का होता है हाथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक ठंड के टाइम में सेक्स करते टाइम आप सॉक्स या गल्व्स को पहनकर सेक्स करते हैं जो आपको अलग तरह का प्लेजर दिलाता है। इसलिए भी दिसंबर में सेक्स करना अच्छा माना जाता है।

5. नहीं होते बिमार

साल 2004 में हुई Wilkes University की एक रिपोर्ट के मुताबिक ठंड में सेक्स करने से आपके अंदर का इम्युन सिस्टम एकदम सही रहता है। साथ ही आपको किसी भी तरह की बिमारी नहीं होते। 

Web Title: Reasons Why Winter Is The Best Season For Sex

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे