फीमेल पार्टनर जल्दी नहीं होती राजी! अपनाएं ये खास तरीके, चंद मिनटों में बदलेगा मूड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 24, 2019 14:57 IST2019-09-24T14:57:20+5:302019-09-24T14:57:20+5:30
महिलाएं पुरुषों की तुलना में एक्साइटेड होने में ज्यादा टाइम लेती है। लेकिन आप कुछ खास तरीकों से अपनी फीमेल पार्टनर को चंट मिनटों में ही उत्तेजित कर सकते हैं। अगर आप अपनी पार्टनर को चंद मिनटों में उत्तेजित करना चाहते हैं तो इस खास तरीकों को अपनाएं।

How to Female Partner's mood turn on
कई पुरुषों को यह शिकायत होती है कि उनकी पार्टनर सेक्स के लिए जल्दी तैयार नहीं होती है या फिर उन्हें उत्तेजित होने में काफी टाइम लगता है। लेकिन इसका कारण ये भी हो सकता है कि आपको उन्हें उत्तेजित करना ना आता हो।
यह सच है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में एक्साइटेड होने में ज्यादा टाइम लेती है। लेकिन आप कुछ खास तरीकों से अपनी फीमेल पार्टनर को चंट मिनटों में ही उत्तेजित कर सकते हैं। अगर आप अपनी पार्टनर को चंद मिनटों में उत्तेजित करना चाहते हैं तो इस खास तरीकों को अपनाएं।
तो हम आपको बता रहे हैं कैसे अपनी फीमेल पार्टनर को उत्तेजित कर सकते हैं...
1- आज कल बाजार में आपको कई तरह के इरोटिक नॉवेल मिल जाएंगे। आप इरोटिक सेक्स स्टोरी के जरिए अपनी पार्टनर को जल्दी उत्तेजित कर सकते हैं। आप इसके लिए इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं। आपको इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक सेक्स स्टोरी और नॉवेल मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं।
2- इन सेक्स की स्टोरी को पढ़ने का अनूठा अंदाज ही आपकी पार्टनर को उत्तेजित करने में मदद करता है। आपकी पार्टनर इस फैंटसी की दुनिया में खोने लगती है।
3- आप कहानी को सरल तरीके से ना पढ़ें बल्कि उसके कैरेक्टर की भी एक्टिंग करें, जिससे आपका फोरप्ले और मजेदार हो जाएगा।
4- कहानी पढ़ते वक्त अपने पार्टनर से थोड़ी शरारत करते रहें और उन्हें उत्तेजित करते रहें वरना स्टोरी बोरिंग होती जाएगी।
5- जब आपको लगे कि आपकी फीमेल पार्टनर उत्तेजित हो गई है तो उन्हें किस करना शुरु करें और धीरे-धीरे सेक्स करने लगे।


