मोबाइल से जुड़ी ये 7 आदतें ले डूबेंगी आपका रिश्ता, ब्रेकअप-तलाक तक पहुंच जाएगी बात

By मेघना वर्मा | Updated: January 10, 2020 15:18 IST2020-01-10T11:58:35+5:302020-01-10T15:18:29+5:30

आज के समय में लोगों के लिए मोबाइल फोन इतना जरूरी हो गया है कि वो अपने रिश्ते को भी दरकिनार कर देते हैं। ऐसी ही आदतों से अक्सर लोगों के बीच नोक-झोक, झगड़े का रूप ले लेती है। 

Phone Habits That Are Damaging for Any Relationship in hindi | मोबाइल से जुड़ी ये 7 आदतें ले डूबेंगी आपका रिश्ता, ब्रेकअप-तलाक तक पहुंच जाएगी बात

मोबाइल से जुड़ी ये 7 आदतें ले डूबेंगी आपका रिश्ता, ब्रेकअप-तलाक तक पहुंच जाएगी बात

Highlights लोग ये भी करते हैं कि खाने की टेबल पर बैठकर खाते हुए भी मोबाइल चलाते रहते हैं।जब ऑफिस से घर आ जाएं तो ऑफिस के काम को कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

आज के रिश्तों के लिए मोबाइल फोन जितना जरूरी है उतना घातक भी। रिश्ते की शुरूआत से लेकर उसके अंत का कारण भी बहुत बार मोबाइल फोन ही बन जाता है। आज के समय में लोगों के लिए मोबाइल फोन इतना जरूरी हो गया है कि वो अपने रिश्ते को भी दरकिनार कर देते हैं। ऐसी ही आदतों से अक्सर लोगों के बीच नोक-झोक, झगड़े का रूप ले लेती है। 

आज हम आपको आपकी ऐसी ही आदतें बताने जा रहे हैं जो जुड़ी तो आपके मोबाइल से हैं मगर इन्हें करके आप अपना रिश्ता भी खो सकते हैं। आपके सामने वाले पार्टनर पर इसका इतना गहरा असर पड़ता है कि आपको इसका हर्जाना तक भुगतना पड़ सकता है। 

1. अपने पार्टनर को नहीं दिखाते कि क्यों मोबाइल देखकर हंस रहे हैं आप

अक्सर हम अपना मोबाइल चलाते समय मीम या किसी का मैसेज पढ़कर हंसते रहते हैं लेकिन जैसे ही आपका पार्टनर आता है आप कुछ नहीं-कुछ नहीं कह कर उन्हें अपना फोन नहीं दिखाते। ऐसे में ना सिर्फ आपका पार्टनर आप पर शक करता है बल्कि आपका बिहेवियर भी उनके लिए रूड हो जाता है।

2. हमेशा अपने साथ करते हैं फोन कैरी

घर में हो या डिनर डेट पर हर समय अपने आस-पास फोन रखना भी आपके पार्टनर को आपसे दूर कर देता है। आपने पार्टनर के साथ हों तो अपना समय उन्हें दें ना कि अपने फोन को। कुछ भी करें अपने फोन को उस समय अपने से दूर रखें जब आप उनके साथ हों। 

3. फोन पर चिपके रहना

बहुत से लोगों की आदत होती है कि ऑफिस से लौट कर आते ही या तो टीवी देखने लगते हैं या मोबाइल। ऐसा करना भी आपके लिए अच्छा नहीं होता। आपका 24 घंटे फोन से चिपके रहना आप दोनों के झगड़ें का कारण बन सकता है।

4. नोटिफिकेशन्स चेक करने की जल्दबाजी

अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें अपनी फोन में आए नोटिफिकेशन को देखने की बहुत जल्दी रहती है तो संभल जाइए। हर समय हर सिचुएशन में फोन चलाना सही नहीं होता इस बात को आपको समझना होगा। कई बार ऐसा भी होता है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ बात कर रहा होता है और उसी बीच आप फोन पर अपना नोटिफिकेशन चेक करने बैठ जाते हैं। आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन्स चेक करने की जल्दबाजी आपके रिश्ते में खटास ला सकती है। 

5. घर बैठे भी ऑफिस के मेल्स का रिप्लाई करना

माना ऑफिस आपकी जिंदगी का सबसे बड़ी हिस्सा है मगर याद रखिए वो आपकी जिंदगी का हिस्सा है जिंदगी नहीं। इसलिए जब ऑफिस से घर आ जाएं तो ऑफिस के काम को कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। घर बैठे भी ऑफिस का काम करना या ऑफिस के मेल्स का रिप्लाई करना भी आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरी बना सकते हैं।

7. खाते समय मोबाइल

अक्सर लोग ये भी करते हैं कि खाने की टेबल पर बैठकर खाते हुए भी मोबाइल चलाते रहते हैं। ऐसा करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच बहुत कम कम्युनिकेशन होती है जिस वजह से भी आपके रिश्ते को खतरा हो सकता है। 

8. इमोजी का गलत इस्तेमाल

व्हॉट्सएप और हाइक जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जानते होंगे उनमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का सहारा लेना पड़ता है। मगर लोग इस इमोजी का सही इस्तेमाल करना भी नहीं जानते। सही मैसेज पर गलत इमोजी भी आपके रिश्ते को तोड़ सकती है। 

English summary :
Keeping a phone near you most of the time can turns your partner away from you. If you are with a partner, share quality time with each other. Rather than on phone.


Web Title: Phone Habits That Are Damaging for Any Relationship in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे