नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी के न्यौते के स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने मंगलवार को इसका ऐलान सोशल मीडिया पर भी किया है। पीडीपी प्रमुख ने कहा, कांग्रेस की ओर से उन्हें अगले महीने जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मुझे आज कश्मीर में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। उनके अदम्य साहस को सलाम और मेरा मानना है कि फासीवादी ताकतों को चुनौती देने का साहस रखने वाले के साथ खड़ा होना मेरा कर्तव्य है। बेहतर भारत की ओर उनके मार्च में शामिल होऊंगी।”
यात्रा के जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को जम्मू और कश्मीर पहुंचेगी। भव्य पुरानी पार्टी का विशाल जमीनी संपर्क कार्यक्रम तमिलनाडु में शुरू हुआ और अब तक कई राज्यों से होकर गुजरा है, जहां कई राजनीतिक नेताओं और अन्य लोगों ने इसमें शामिल हुए।