आपके जन्म की तारीख खोलती है कई राज, जानें होगी लव या अरेंज मैरिज!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 16:00 IST2019-09-27T15:56:02+5:302019-09-27T16:00:26+5:30

यहां हम आपको आपके जन्म तारीख के आधार पर बता रहे हैं कि आपका प्रेम विवाह (Love Marriage) होगा या आप परिवार की सहमति से शादी (Arranged Marriage) करेंगे।

love marriage prediction according to zodiac sign love or arranged marriage prediction by date of birth in hindi | आपके जन्म की तारीख खोलती है कई राज, जानें होगी लव या अरेंज मैरिज!

love marriage prediction according to zodiac sign

Highlightsमूलांक 7 वाले व्यक्ति परिवार की सदस्यों की सहमति से विवाह करते हैंमूलांक 3 वाले लोगों का प्यार में इनका अटूट विश्वास होता है

अपनी शादी को लेकर हर किसी में मन में बेहद उत्सुकता होती है। हर कोई अपने बारे में सबसे पहले ये जानना चाहता है कि उसकी लव मैरिज होगी या अरेंज। अगर ऐसा कुछ सवाल आपके भी मन में है तो परेशान न हो। 

यहां हम आपको आपके जन्म तारीख के आधार पर बता रहे हैं कि आपका प्रेम विवाह (Love Marriage) होगा या आप परिवार की सहमति से शादी (Arranged Marriage) करेंगे।

तो आइए, इस दिलचस्प तथ्य पर एक नज़र डालते है..

मूलांक 1

अगर आपके जन्म की तारीख 1,10, 19, 28 है तो आपका मूलांक 1 है। इस मूलांक वाले लोग अक्सर शर्मीले स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग कभी भी प्यार के मामले में आगे नहीं बढ़ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से इन लोगों की लव मैरिज होनी मुश्किल होती है।

मूलांक 2

जो लोग किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्म लेते हैं उनका मूलांक 2 है। ऐसे लोग काफी सोच समझ कर प्यार करते हैं। ये लोग काफी बुद्धिमान और प्रेमी स्वभाव के होते हैं। इनकी प्यास होती है जिससे प्यार करते हैं, उसी से शादी करें। इनका प्रेम विवाह ही होता है।

मूलांक 3

जो लोग किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेते हैं उनका मूलांक 3 होता है। प्यार में इनका अटूट विश्वास होता है। इस अंक के लोग लव मैरिज करने में सफल होते हैं।

मूलांक 4

इस तारीख में जन्में लोग मस्त और रंगीन स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग प्यार में यकीन नहीं करते हैं। इनका एक से अधिक अफेयर होता है और प्रेम विवाह के प्रति गंभीर नहीं होते।

मूलांक 5

जो लोग किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे हैं उनका मूलांक 5 होता है। ऐसे लोग परंपरागत तरीके से शादी करने में यकीन रखते हैं। इनके लिए घर-परिवार, बड़ों की आज्ञा, मान मान-प्रतिष्ठा काफ़ी मायने रखती है।

मूलांक 6

जो लोग किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे हैं उनका मूलांक 6 होता है। ऐसे लोग अपने रिश्ते में स्थिर नहीं रह पाते। ये प्यार तो करते हैं लेकिन एक से ज्यादा प्रेम संबंधों के चलते सही इंसान को खो देते हैं।

मूलांक 7

जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 7,17 या 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 होता है। ऐसे लोग प्यार में पड़ते है लेकिन जहां तक शादी का मामला है इससे वह बचते हैं। इस मूलांक वाले व्यक्ति परिवार की सदस्यों की सहमति से विवाह करते हैं।

मूलांक 8

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 8,17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा। इस मूलांक के लोगों की ज्यादतर लव मैरिज होती है। पति और पत्नी के बीच में बहुत प्यार होता है।

मूलांक 9

जिन व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है वो लव मैरिज करने में ज्यादा यकीन रखते हैं।

Web Title: love marriage prediction according to zodiac sign love or arranged marriage prediction by date of birth in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे