Kiss Day 2020: गुड मॉर्निंग Kiss के साथ पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेज और SMS से दें किस डे की बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2020 08:37 IST2020-02-13T08:37:57+5:302020-02-13T08:37:57+5:30

वैलेंटाइन के इस पूरे हफ्ते में कपल्स एक-दूसरे के साथ रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं। 

Kiss Day 2020: happy kiss day 2020 wishes in hindi shayari, quotes, wallpapers, status messages and sms | Kiss Day 2020: गुड मॉर्निंग Kiss के साथ पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेज और SMS से दें किस डे की बधाई

Kiss Day 2020: गुड मॉर्निंग Kiss के साथ पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेज और SMS से दें किस डे की बधाई

Highlightsफरवरी वो महीना है जिसका इंतजार कपल सालों से करते हैं।आप भी अपने पार्टनर को किस डे की बधाई दे सकते हैं।

वैलेंटाइन का छठवां दिन बेहद खास होता है। इस दिन को कपल्स किस डे के रूप में मनाते हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैसे हर कपल इस दिन को नहीं मनाते। ये दिन उन्हीं लोगों के लिए खास होता है जो अपने पार्टनर के सामने असहज महसूस नहीं करते। 

फरवरी वो महीना है जिसका इंतजार कपल सालों से करते हैं। वैलेंटाइन के इस पूरे हफ्ते में कपल्स एक-दूसरे के साथ रोज डे (Rose Day), प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Chocolate Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day), किस डे (Kiss Day) और आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) सेलिब्रेट करते हैं। 

आप भी अपने पार्टनर को किस डे की बधाई दे सकते हैं। नीचे हम कुछ ऐसे ही मैसेज देने जा रहे हैं जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप किस डे की बधाई दे सकते हैं। 

1. होंठों से जो तेरे होंठों को छुआ मैंने…
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में रुह बस गयी हो…
Happy Kiss Day 2020

2. मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है…
Happy Kiss Day 2020

3. तेरे होंठ चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए
Happy Kiss Day 2020

4. दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी…
के तेरे होंठों को चुमने को दिल चाहता है…
Happy Kiss Day 2020

5. Kiss किसी कि महेफिल में,
Kiss किसी ने किस-किस को किया
एक हम थे जिसने हर मिस को Kiss किया,
और एक आप थे जिसने हर KISS को Miss किया
Happy Kiss Day 2020

6. दुआ है आपकी अच्छी
नौकरी हो,
एक Girlfriend हो,
जो आपको Miss करें,
और
.
.
.
.
.
.
मुझे Kiss करें
Happy Kiss Day 2020

Web Title: Kiss Day 2020: happy kiss day 2020 wishes in hindi shayari, quotes, wallpapers, status messages and sms

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे