Happy Holi: सावधान! होली खेलते समय आपकी ये 3 गलती बर्बाद कर देगी आपका रिश्ता
By मेघना वर्मा | Updated: March 10, 2020 12:08 IST2020-03-10T12:08:10+5:302020-03-10T12:08:10+5:30
होली की मस्ती में हम कुछ चीजों को नजर अंदाज कर जाता है जो आगे चलकर हम ही पर भारी पड़ सकती है।

Happy Holi: सावधान! होली खेलते समय आपकी ये 3 गलती बर्बाद कर देगी आपका रिश्ता
होली, रंगों और उत्साह का त्योहार है। इस त्योहार मे सभी के शिकवे और गिले दूर हो जाते हैं। प्यार के रंग में रंगे सभी के रंग-बिरंगे गाल लोगों की जिंदगी में रंग घोल देते हैं। वहीं होली के ही समय आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके रिश्ते को बिगाड़ सकती है। जरा सी लापरवाही और इतने साल पुराने रिश्ते के बीच दरार पड़ सकती है।
अक्सर ऐसा होता है कि होली की मस्ती में हम कुछ चीजों को नजर अंदाज कर जाता है जो आगे चलकर हम ही पर भारी पड़ सकती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ चीजें बताने जा रहे हैं जिन्हें होली खेलते समय आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए। वरना आपके रिश्ते के बीच खटास आ सकती है।
ना करें रंग खेलने के लिए जबरदस्ती
होली पर रंग खेलने के लिए किसी से जबरदस्ती ना करें। सभी को होली पसंद नहीं होती। कलर्स खेलना हर किसी को पसंद नहीं होता। ऐसे में अगर आप किसी के साथ जबरदस्ती करेंगे तो ये आपके लिए परेशानी का सबब हो सकता है। रंग से नहीं खेलने के फैसले का सम्मान करना आपके लिए बेहद जरूरी है।
नशे में ना करें कुछ गलत
होली में बहुत से लोग भांग पीते हैं मगर इसका ये मतलब नहीं कि आप उसके नशे में कुछ भी करेंगे। होली पर नशा करने के बाद कुछ ऐसे हरकत ना करें जिससे सामने वाले को असहज महसूस हो। इससे भी आपके रिश्ते में दरार आ सकती है।
अपनी सीमा रखें याद
रंग लगाते समय अपनी सीमा को ना लांघें। शरीर पर किसी भी ऐसी जगह कलर न लगाना जहां सामने वाला अनकंफर्टेबल फील करे। कई बार देखा जाता है कि कलर लगाने के नाम पर लोग दूसरे के शरीर को जहां चाहे टच कर देते हैं, ऐसा करना उस व्यक्ति को न सिर्फ असहज कर सकता है बल्कि बदले में आपको एक थप्पड़ भी दिला सकता है।

