International Day of Happiness: वर्ल्ड हैप्पीनेस डे आज, जानिए इस बार की थीम और 17 लक्ष्य

By मेघना वर्मा | Updated: March 20, 2020 11:59 IST2020-03-20T11:59:05+5:302020-03-20T11:59:05+5:30

खुश रहना हर किसी का अधिकार है और इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इस साल की थीम को चुना गया है। 

International Day of Happiness 2002 theme celebration kyu manaya jata hai happiness day | International Day of Happiness: वर्ल्ड हैप्पीनेस डे आज, जानिए इस बार की थीम और 17 लक्ष्य

International Day of Happiness: वर्ल्ड हैप्पीनेस डे आज, जानिए इस बार की थीम और 17 लक्ष्य

Highlightsहर साल ये दिन किसी ना किसी थीम पर मनाया जाता है।आज के स्ट्रैस्ट भरी दुनिया में खुशियां जिधर से भी आ रही हों बंटोर लीजिए।

20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस (International Happiness) के लिए मनाया जाता है। किसी को खुश करना या किसी के चेहरे पर स्माइल लाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। आपकी वजह से कोई खुश रहता है तो आपको भी दिल से खुशी होती हैं। आज के स्ट्रैस्ट भरी दुनिया में खुशियां जिधर से भी आ रही हों बंटोर लीजिए। यूनाइटेड नेशनस न्यू वर्ल्ड ऑर्डर प्रोजेक्ट की सीईओ Jayme Illien ने इस दिन को मनाने की शुरूआत की थी। लोगों को खुश रहने के लिए जागरुक करने के लिए इस दिन की शुरूआत हुई थी। 

हर साल ये दिन किसी ना किसी थीम पर मनाया जाता है। इस बार इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस की थीम है हैप्पीनेस फॉर ऑल। पहला इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस साल 2013 में मनाया गया था। वैसे तो खुश रहना हर किसी का अधिकार है और इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इस साल की थीम को चुना गया है। 

मार्च में ही क्यों मनाया जाता हैप्पीनेस डे?

दरअसल मार्च वो महीना है जिसमें दिन और रात दोनों एक बराबर होते हैं। मार्च के इस महीने को विषुव महीना भी कहा जाता है। जो ह्यूमन्स के लिए एक सार्वभौमिक घटना है। ऐसा तब होता है जब पृथ्वी की भूमध्य रेखा सूर्य की के केंद्र से होकर गुजरती है। इसलिए मार्च में इस दिन को मनाया जाता है।

इस हैप्पीनेस डे के लिए संयुक्त राष्ट्र ने लोगों के खुश रहने के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 17 विकास के लक्ष्यों को भी लॉन्च किया है। ये 17 लक्ष्य हैं


लक्ष्य 1: कोई गरीबी नहीं
लक्ष्य 2: शून्य भूख
लक्ष्य 3: अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण
लक्ष्य 4: गुणवत्ता शिक्षा
लक्ष्य 5: लैंगिक समानता
लक्ष्य 6: स्वच्छ जल और स्वच्छता
लक्ष्य 7: सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
लक्ष्य 8: निर्णय कार्य और आर्थिक विकास
लक्ष्य 9: उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा
लक्ष्य 10: कम असमानता
लक्ष्य 11: स्थायी शहर और समुदाय
लक्ष्य 12: जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन
लक्ष्य 13: जलवायु कार्रवाई
लक्ष्य 14: पानी के नीचे जीवन
लक्ष्य 15: ज़मीन पर जीवन
लक्ष्य 16: शांति और न्याय मजबूत संस्थाएँ
लक्ष्य 17: लक्ष्य प्राप्त करने की साझेदारी 

किसी की जिंदगी में आप किसी भी तरह खुशी ला सकते हैं तो उसे पूरा कीजिए। ये सामने वाले के चेहरे पर ना सिर्फ मुस्कान लाएगा बल्कि आपके दिल को भी राहत पहुंचा जाएगा। 

English summary :
International Day of Happiness 2020 Theme, Celebration: In every month of March date 20 is celebrated as world happiness day. To make someone happy or to smile at someone's face is a big thing in itself. If someone is happy because of you, then you too are heartened.


Web Title: International Day of Happiness 2002 theme celebration kyu manaya jata hai happiness day

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे