फर्स्ट डेट पर आपके साथ जरूर होनी चाहिए ये 7 चीजें, वरना किरकिरा हो जाएगा सारा एक्सपीरिएंस

By मेघना वर्मा | Updated: June 24, 2020 05:35 IST2020-06-24T05:35:00+5:302020-06-24T05:35:00+5:30

ऐसा ना हो कि आप पहली डेट पर जा रहे हैं और किसी ऐसे मोमेंट की याद वापिस लेकर लौटे जिसे आप दोबारा कभी याद नहीं करना चाहते।

important things to keep and carry with you on first date, first date tips in hindi | फर्स्ट डेट पर आपके साथ जरूर होनी चाहिए ये 7 चीजें, वरना किरकिरा हो जाएगा सारा एक्सपीरिएंस

फर्स्ट डेट पर आपके साथ जरूर होनी चाहिए ये 7 चीजें, वरना किरकिरा हो जाएगा सारा एक्सपीरिएंस

Highlightsपहली डेट हर किसी के लिए खास होती है।पहली डेट पर रेस्टोरेंट और मैन्यू के साथ कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

फर्स्ट डेट हमेशा ही खास होती है। कितनी ही दिनों पहले से हम उसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। क्या पहनेंगे, कहां जाएंगे क्या खाएंगे जैसे सवाल दिमाग में घुमते रहते हैं। फर्स्ट डेट में हर कोई अपना अच्छा इम्प्रेशन छोड़ना चाहता है। कोई भी इम्बैरेस मोमेंट को याद नहीं रखना चाहता इसलिए जरूरी है कि फर्स्ट डेट पर आप अपने पास कुछ जरूरी चीजों को जरूर रखें।

ऐसा ना हो कि आप पहली डेट पर जा रहे हैं और किसी ऐसे मोमेंट की याद वापिस लेकर लौटे जिसे आप दोबारा कभी याद नहीं करना चाहते। इसलिए अपने बैग में कुछ जरूरी समाना जरूर रखें। ताकि आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो इसे इस्तेमाल कर सकें।

1. आपका फोन

वैसे तो फोन आज कल सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। बिना फोन के इंसान कभी कहीं नहीं जाता। मगर आप अपनी डेट को लेकर इतने एक्साइटेड मत हो जाइएगा कि आप अपना फोन ही घर पर भूल जाएं। 

2. कैश और कार्ड के साथ आपका वॉलेट

डेट पर जा रहे हैं तो आपके पास कैश या कार्ड जरूर होना चाहिए। कहीं भी किसी भी मोमेंट आपको पैसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसा ना हो कि आपको सामने वाले से पैसे बॉरो करने पड़ जाएं। ये पहली डेट के लिए बहुत अजीब होगा।

3. कॉन्डम

अक्सर पहली डेट पर लोग इतने सहज हो जाते हैं कि एक-दूसरे के साथ फीजिकल हो जाएं। ऐसे में बाद में पछताने से अच्छा प्रिकॉशन को रख लिया जाए। इसलिए अपने पास कॉन्डम का एक पैकेट जरूर रखें। 

4. मिन्ट या माउथ फ्रेशनेस स्प्रे

डिनर करने के बाद लॉन्ग ड्राइव एक रोमांटिक डेट की निशानी है। इसी लॉन्ग ड्राइव में किस करना और भी एक्साइटिंग साउड करता है। मगर इस किस में खाने की महक अगर मुंह से आएगी तो एक्सपीरिएंस खराब हो जाएगा। इसलिए अपने साथ माउथ फ्रेंशनेस स्प्रे जरूर रखें।

5. परफ्यूम

गर्मी के दिनों में पसीने की बदबू आती है तो पूरा मन खराब हो जाता है। बॉडी से आने वाली इसी स्ट्रॉन्ग महक को भी आप परफ्यूम से दूर कर सकते हैं। इसलिए आपके पास छोटा परफ्यूम जरूर होना चाहिए।

6. लिप्सटिक और लिप ग्लॉस

खाना खाने के बाद भी आप हल्का सा टचअप ले लेंगी तो ये बेहतर होगा। आपके लिप्स पर लिपिस्टिक या लिप ग्लॉस की लेयर जरूरी है। इसलिए अपनी बैग में लिप ग्लॉस जरूर रखे।

7. पैड्स या टैम्पोन्स

वैसे तो इसमें कोई गलत बात नहीं कि अगर आप डाउन हो गई हैं या आपको पीरियड्स शुरू हो गए हैं तो आप बेझिझक अपने डेट को इस बारे में बताइए। मगर पहले से प्रिकॉशन लेना भी तो बेहतर है। इसलिए अपने बैग में पैड या टैम्पोन्स जरूर रखें। 

Web Title: important things to keep and carry with you on first date, first date tips in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे