पार्टनर के साथ इश्क में तब लगेगा तड़का जब इस महीने में करेंगे शादी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 12:40 IST2017-12-14T11:35:24+5:302017-12-14T12:40:04+5:30

शादी दो दिलों के साथ दो आत्माओं को मेल होता है। शादी करके सिर्फ दो लोग ही नहीं बल्कि दो परिवार जुड़ते हैं। ये एक ऐसा साथ होता है जो एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरी जिंदगी के लिए होता है।

if you want good marriage life so marry on this month | पार्टनर के साथ इश्क में तब लगेगा तड़का जब इस महीने में करेंगे शादी

पार्टनर के साथ इश्क में तब लगेगा तड़का जब इस महीने में करेंगे शादी

Highlightsशादी करके सिर्फ दो लोग ही नहीं बल्कि दो परिवार जुड़ते हैंइन  महीनों में शादी करने से आपकी मैरिज लाइफ अच्छी होती है

शादी दो दिलों के साथ दो आत्माओं को मेल होता है। शादी करके सिर्फ दो लोग ही नहीं बल्कि दो परिवार जुड़ते हैं। ये एक ऐसा साथ होता है जो एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरी जिंदगी के लिए होता है। लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शादी के बाद कपल्स की यह शिकायत होती है कि उनका पार्टनर कुछ बदल गया है, लेकिन जब ये बदलाव सोच से परे हो तो समझ नहीं आता कि क्या हो रहा है।

आपको बता दें कि शादी के बाद आ रहीं ये प्रॉब्लम गलत महीने में शादी करने के कारण भी हो सकती है। एक स्टडी के अनुसार मैरिज के महीने का असर शादीशुदा जीवन पर पड़ता है। आइए जानते हैं किन महीने में शादी करने से आपकी मैरिज लाइफ अच्छी होती है और किस में नहीं। आपके द्वारा शादी के लिए चुने गए माह ही आपके जीवन में इश्क का तड़का लगाता है।

जनवरी से मार्च
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर इमोशनल लाइफ जीते है। ये पार्टनर्स एक दूसरे को सरप्राइज देते रहते हैं।

मार्च से अप्रैल
इन महीने में शादी करने वाले जोड़ो की जिंदगी मे रोमांच, अनचाही-अनजानी घटनाएं होती रहती है। इनकी लाइफ में कभी भी कुछ भी नया हो जाना लगा रहता है।

अप्रैल से जून
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर रोमांटिक हो जाते हैं। जबकि मई से जून के बीच में शादी करने वाले लोगों का स्वभाव कभी- कभी उल्टा भी हो जाता है।

जून से जुलाई
जून से जुलाई के बीच में शादी करने कपल्स एक-दूसरे की केयर करने वाले होते हैं। ऐसे पार्टनर परिवार की खुशी, बच्चें और आने वाले भविष्य के लिए खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं।

जुलाई से सितंबर
इन महीनों में शादी करने वाले पार्टनर का रिश्ता मजबूत होता है। इस महीने में शादी करने वाले पार्टनर एक दूसरे की जरुरतों का ध्यान रखते हैं।

सितंबर से अक्टूबर
सितंबर से अक्टूबर में शादी करने वाले पार्टनर एक दूसरे को जरुरत से भी ज्यादा प्यार करता है।

नवंबर से दिसंबर 
इसमें शादी करने वाला जोड़ा परफेक्ट कपल होता है। इसमें पार्टनर अपने रिश्ते को सुचारू रूप से आगे लेकर जाते हैं। लेकिन सोच अलग होने से इनके बीच मनमुटाव को झेलना पड़ता है।

अक्टूबर से नवंबर
इस शादी में शारीरिक संबध, पैसा और धोखा सबसे उपर रहते है। इसमें शादी करने वाले कपल्स सारी जिदंगी एक दूसरे से प्यार नहीं कर पाते। ऐसे कपल्स ज्यादातर लड़ते रहते है।
 

Web Title: if you want good marriage life so marry on this month

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Marriageशादी