कहीं आपका पार्टनर भी तो आपके साथ नहीं कर रहा है टाइम पास? इन 7 संकेतों से चल जाएगा पता
By मेघना वर्मा | Updated: December 23, 2019 09:49 IST2019-12-23T09:49:41+5:302019-12-23T09:49:41+5:30
हो सकता है आप दोनों के बीच के रिश्ते से आने वाले कुछ संकेतों से इस बात का पता जाए कि आप सिरियस रिलेशनशिप में हैं भी या नहीं।

कहीं आपका पार्टनर भी तो आपके साथ नहीं कर रहा है टाइम पास? इन 7 संकेतों से चल जाएगा पता
अक्सर शुरू-शुरू के प्यार में लोगों को इस बात का पता नहीं चल पाता की सामने वाला उनके साथ सचमुच सिरियल रिलेशनशिप में हैं या टाइम पास कर रहा है। ऐसे में रिलेशनशिप को आगे तक बढ़ाना काफी मुश्किल सा हो जाता है। आप इस बात को डायरेक्ट सामने वाले से पूछ भी नहीं सकते।
ऐसे में हो सकता है आप दोनों के बीच के रिश्ते से आने वाले कुछ संकेतों से इस बात का पता जाए कि आप सिरियस रिलेशनशिप में हैं भी या नहीं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जिनसे पता लगाया जा सकता है कि आप और आपका पार्टनर इस रिश्ते में कितना सीरियस है।
सिर्फ सेक्स की ही तो नहीं है चाह
अगर आप और आपका पार्टनर एक दूसरे के इमोशन को समझता है तो ठीक है मगर अगर आप दोनों ही एक-दूसरे से सिर्फ फीजीकली जुड़े हुए तो आपके रिश्ते के लिए ये खतरनाक हो सकता है। अगर आप दोनों ही सिर्फ सेक्शुअल ऐक्ट के लिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं तो समझ लीजिए आपका रिश्ता कहीं स्टैंड नहीं करता।
कितना समय देते हैं एक-दूसरे को
ये भी बहुत जरूरी है कि आप अपने रिश्ते की अहमियत समझें और अपने रिश्ते को पूरा-पूरा समय दें। खासकर तब जब आपको उनकी जरूरत हो वो आपके साथ रहें। अगर ऐसा नहीं है तो आप समझ लें कि आपके रिश्ते में आपको दुबारा सोचने की जरूरत है।
कैसे जाहिर करते हैं प्यार
ये बहुत जरूरी है कि आप अपने रिश्ते में प्यार जाहिर करें। हां बहुत से लोग इस प्यार को जाहिर नहीं कर पाते। आई लव यू नहीं बोल पाते मगर ऐसे में वो किस तरह और कैसे प्यार का इजहार करते हैं इससे भी आप अपने रिस्ते की गहराई को नाम सकते हैं।
मेंटल सपोर्ट
जब दो लोग प्यार में होते हैं तो जरूरी है एक-दूसरे को हर तरह से सपोर्ट करें। खासकर आपके पार्टनर को आपको मेंटली सपोर्ट करना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो आप अपने रिश्ते को लेकर पार्टनर से बात करें और इसे क्लीयर करें।
फैमिली को भी जानें
आप दोनों तभी एक-दूसरे में और इनवॉल्व हो पाएंगे जब आप एक-दूसरे की फैमिली को भी जानेंगे। आपका पार्टनर अगर अपनी फैमिली के बारे में नहीं बताता तो ये एक बड़ा संकेत हो सकता है कि वो आपके साथ सिर्फ एक कैजुअल से रिश्ते के लिए जुड़ा हो।
क्या सोचते हैं फ्यूचर के लिए
आप दोनों को इस रिश्ते में आगे बढ़ना है तो अपने फ्यूचर के लिए सोचना होगा। इस चीज का डिस्कशन अपने पार्टनर से जरूर करें कि वो आपके और उनके फ्यूचर के बारे में क्या सोचते हैं।
सेकेंड थॉट
आप और आपके पार्टनर के बीच लाख झगड़े के बाद अगर आपके मन में या आपके पार्टनर के मन में रिश्ते को लेकर किसी भी तरह का दूसरा थॉट नहीं आता। या रिलेशनशिप को लेकर आप कुछ और नहीं सोचते तो आपका रिश्ते के लिए ये अच्छी बात है। लेकिन अगर आप कुछ और सोचते हैं तो आपको इस रिश्ते के बारे दुबारा सोचना चाहिए।


