पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर रोज होते हैं झगड़े तो अपनाइए ये 5 तरीके, दूर हो जाएंगे सारे मनमुटाव
By मेघना वर्मा | Updated: December 29, 2019 09:33 IST2019-12-29T09:33:54+5:302019-12-29T09:33:54+5:30
अगर आपका रिश्ते में भी रोज तनाव और झगड़े होते हैं तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके इसे दूर कर सकते हैं। एक-दूसरे के बीच दूरियां ना बढ़े और परिस्थितयां तनाव पूर्ण ना बनी रहें इसलिए कुछ टिप्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।

प्रतीकात्मक फोटो
प्यार का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें प्यार की मिठास के साथ झगड़े की खटास भी जरूर होती है। खट्टे-मीठे इस रिश्ते में पार्टनर अक्सर एक-दूसरे से झगड़ बैठते हैं। फिर शुरू होता है रूठने मनाने का सिलसाला। मगर कुछ रिस्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि उसे संभालना मुश्किल होता है। एक-दूसरे के प्रति मनमुटाव भी काफी बढ़ जाता है।
अगर आपका रिश्ते में भी रोज तनाव और झगड़े होते हैं तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके इसे दूर कर सकते हैं। एक-दूसरे के बीच दूरियां ना बढ़े और परिस्थितयां तनाव पूर्ण ना बनी रहें इसलिए कुछ टिप्स का इस्तेमाल करना जरूरी है। आज हम आपको ऐसी ही बात बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आजमाकर अपने पार्टनर और अपने बीच वापिस प्यार जगा सकते हैं।
1. अहमियत देना सीखें
सामने वाला अगर किसी चीज पर अपनी राय रख रहा है तो उसकी राय को अहमियत दें। पार्टनर किस मुद्दे पर क्या सोचता है उसे समझना आपके लिए जरूरी है। अगर आप अपने ही विचार सामने वाले पर थोपेंगे और उनकी बात की अहमियत नहीं समझेंगे तो एक समय बाद झगड़े होना तय है।
2. बात करने से होगा समस्या हल
किसी भी समस्या का हल तभी निकलता है जब आप उस मुद्दे पर बात करें। ये जरूरी है कि आप और आपका पार्टनर पर्टिकुल टॉपिक पर बात करे। आप अपनी राय रखें और वो अपनी राय। झगड़ने से बेहतर है आप अपनी बात अपने पार्टनर को समझाएं।
3. सिर्फ बोलना ही नहीं सुनना भी सीखें
सामने वाला किसी तरह की बात कह रहा है मगर आप अपनी ही दुनिया में बिजी हैं तो भी मनमुटाव होना तय है। इसलिए जब आपका पार्टनर आपसे कोई बात करना चाहता है तो उसकी बात को ध्यान से सुनें। बहुत से लोग ऐसा भी करते हैं कि अपनी बात तो अपने पार्टनर तक पहुंचा देते हैं लेकिन जब सामने वाला बोलता है तो ध्यान नहीं देते। ऐसा करना भी गलत है।
4. सम्मान है जरूरी
इस बात का ध्यान रखें कि झगड़े के समय भी आप सामने वाले को कोई ऐसी बात ना कह दें जिससे उसका अपमान हो। रिश्ता कोई भी हो हर रिश्ते में सम्मान जरूरी है। अगर आप सामने वाले को सम्मान देंगे तभी आप सम्मान पाने के अधिकारी भी हैं।
5. स्वीकारना सीखें
अगर आप इस बात को जानते हैं कि आपसे ही गलती हो गई है तो उसे स्वीकारना भी सीखें। गलती को स्वीकारने में कोई हर्ज नहीं है। बल्कि इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच अंडरस्टैडिंग ही बढ़ती है। तो अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो उसे स्वीकारें और माफ करना भी सीखें।


