क्रश के मन की फीलिंग्स जाननी हो तो जरूर नोटिस करें ये 5 बातें, समझिए उन्हें भी हो गया है प्यार
By मेघना वर्मा | Updated: January 11, 2020 12:08 IST2020-01-11T12:08:18+5:302020-01-11T12:08:18+5:30
लोग चैट करते समय आपका हाल-चाल तो पूछेंगे ही साथ ही आपकी दिन भर के रूटीन और प्लान्स को भी पूछेंगे।

क्रश के मन की फीलिंग्स जाननी हो तो जरूर नोटिस करें ये 5 बातें, समझिए उन्हें भी हो गया है प्यार
ऑनलाइन चैटिंग आज कल कोई नई बात नहीं। कई बार लोग अपनी मन की बाद चैटिंग पर ही कह जाते हैं। वैसे तो सामने वाले से प्यार का इजहार करना उतना ही मुश्किल है जितना चैट पर उनके मन की बात जानना। लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देंगे तो आप भी समझ जाएंगे कि सामने वाले के दिल में आपके लिए क्या है।
चैट के दौरान कई बार टेक्स्ट में छिपी फीलिंग्स को समझना जरा मुश्किल हो जाता है। लोग टेक्स्ट देखकर सामने वाली की फीलिंग्स का अंदाजा नहीं लगा सकते। उसे पहचान नहीं सकते। लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप इसे पता लगा सकते हैं।
1. जब करने लगें आपके निक नेम का इस्तेमाल
अगर आपका क्रश आपको ज्यादतर निक नेम से बुलाने लगे। चैट पर भी वो आपका निक नेम लिखकर बात करने लगे तो समझ जाइए कि वो आपको अपने दिल की गहराइयों से चाहने लगा है।
2. इमोजी में छिपा है प्यार
वैसे तो बहुत से लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपका क्रश आपसे अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा इमोजी और गिफ का इस्तेमाल करने लगे तो समझिए कि वो आपसे बहुत सारी बातें करना चाहता है।
3. डेट के लिए ढूंढें बहाना
ऐसे लोग चैट करते समय आपका हाल-चाल तो पूछेंगे ही साथ ही आपकी दिन भर के रूटीन और प्लान्स को भी पूछेंगे। क्रश से बात करते समय लोग अक्सर बहाने-बहाने से उनसे मिलने या डेट पर जाने के लिए पूछते रहते हैं। इन संकेतों की पहचान आपको खुद ही करनी होगी।
4. डीपी और स्टेटस में सबसे आगे
व्हॉट्सएप पर या सोशल प्लेटफॉर्म पर आपने क्यो स्टोरी शेयर की कब डीपी लगाई उसपर क्या-क्या कमेंट आए इन सभी चीजों की जानकारी उन्हें होने लगे तो समझिए वो आपको बहुत पसंद करते हैं और आपको प्रोटेक्ट करना चाहते हैं।
5. बचपन की यादें करें शेयर
बहुत से लोग अपने बचपन की फोटो या बचपन की यादें लोगों से शेयर नहीं करते लेकिन अगर आपका क्रश आपसे अपनी बचपन की तस्वीरें या यादें साझा करे तो समझिए वो आप पर बहुत भरोसा करता है और आपको बहुत पसंज करता है।


