अगर मूडी है आपका पार्टनर तो लड़ने के बजाए अपनाएं ये 3 तरीके, टल जाएगा झगड़ा
अगर मूडी है आपका पार्टनर तो लड़ने के बजाए अपनाएं ये 3 तरीके, टल जाएगा झगड़ा
By मेघना वर्मा | Updated: December 28, 2019 15:41 IST2019-12-28T15:41:04+5:302019-12-28T15:41:04+5:30
Next
मूडी पार्टनर हो तो आपके झगड़े कभी भी हो सकते हैं। क्योंकि ऐसे में आपको समझ ही नहीं पता चलता कि आपके पार्टनर को आपकी कौन सी बात बुरी लगी।
अगर मूडी है आपका पार्टनर तो लड़ने के बजाए अपनाएं ये 3 तरीके, टल जाएगा झगड़ा
Highlightsये बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के इस रवैये के पीछे के कारण को जाने। आपका अड़ियल रवैया आपके रिश्ते पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
प्यार के रिश्तों में अस्कर नोक-झोक होती ही रहती है। कभी आप उनको मना लेते हैं कभी वो आपको और ऐसे ही आप दोनों का रिश्ता चलता रहता है। मगर किसी रिश्ते में ऐसा भी होता है कि आपका पार्टनर मूडी होता है। किस बात को कैसे ले ले और आपकी कौन सी बात उन्हें बुरी लग जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता।
मूडी पार्टनर हो तो आपके झगड़े कभी भी हो सकते हैं। क्योंकि ऐसे में आपको समझ ही नहीं पता चलता कि आपके पार्टनर को आपकी कौन सी बात बुरी लगी। मूडी पार्टनर को संभालना वाकई टेढ़ी खीर होती है। मगर आप कुछ बातों को अपनाकर उनके मूड को समझ भी सकते हैं और झगड़े को टाल भी सकते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिन्हें इस्तेमाल करके मूडी पार्टनर को संभाल सकते हैं
1. ठन्डा दिमाग और पेशेंस होना जरूरी
अगर आपका पार्टनर मूडी है तो जरूरी है आप अपना दिमगा शांत रखें और आप पेशेंस भी जरूर रखें। मूडी लोग अक्सर अपनी बातें रोते हुए कहते हैं। ऐसे में आप वापिस उन पर ना चढ़े बल्कि उन्हें प्यार से और धैर्य के साथ रखें। इससे आपके रिश्ते में मिठास भी होगी।
2. वजह जानने की कोशिश करें
ये बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के इस रवैये के पीछे के कारण को जाने। उनसे पूछें कि उन्हें किस बात का दुख हुआ है। अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपके पार्टनर को कौन सी बात अच्छी लगती है और कौन सी नहीं तो आगे से इसका भी ध्यान रख सकते हैं।
3. आपका अड़ियल रवैया
अगर आपका पार्टनर मूडी है तो आपको अपमा अड़ियल रवैया छोड़ना होगा वरना नतीजा या तो लड़ाई होगी या ब्रेकअप। आपका अड़ियल रवैया आपके रिश्ते पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। तो जब आपके पार्टनर का मूड सही ना हो तो किसी चीज को लेकर अड़े नहीं पहले अपने पार्टनर की बात समझने की कोशिश करें और उसे समझदारी से निभाएं।
Web Title: how to handle mood swings of partner in hindi