काम में व्यस्त पार्टनर को इन तरीकों से खींचे अपनी ओर
By गुलनीत कौर | Updated: May 31, 2018 07:20 IST2018-05-31T07:20:22+5:302018-05-31T07:20:22+5:30
कुछ परिवारों में सभी लोग अपने काम के प्रति काफी निष्ठावान होते हैं। अगर आपके पार्टनर की फैमिली भी ऐसी है तो फिर समझ जाएं कि काम से उनका प्यार स्वभाविक है।

काम में व्यस्त पार्टनर को इन तरीकों से खींचे अपनी ओर
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या हाल फिलहाल में ही नए लव रिलेशनशिप की शुरुआत की है तो आप अपने पार्टनर को समझने की कोशिश कर रही होंगी। उसे क्या पसंद है, घोमने का शौक रखता है या नहीं, दोस्तों और परिवार वालों के साथ उसका रवैया कैसा है, उसकी हर अच्छी-बुरी बात को जानने की कोशिश में लगी होंगी। लेकिन अगर आपको एक ऐसा पार्टनर मिल गया है जो हर समय अपने ऑफिस या बिज़नेस के कामों में ही बिजी रहता है तो यकीनन आपकी मुश्किलें बढ़ गई होंगी।
कुछ लड़के अपने करियर और काम को लेकर बेहद सीरियस होते हैं और उसके साथ समझौता करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे लड़के अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यफा प्रोफेशनल लाइफ को समय देते हैं। तो अगर आपको भी ऐसा पार्टनर मिल गया है जो हर समय काम में व्यस्त रहता है तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं। आगे जानिए क्या हैं वे टिप्स:
1. उनका वर्कलोड समझें
सबसे पहले तो आप उनके वर्कलोड को यानी उनके ऊपर कितनी जिम्मेदारियां हैं उसे समझने की कोशिश करें। फिर इसके बाद इस बात का पता लगाएं कि वे किस समाया फ्री हो पाते हैं। उस समय को आप अपने नाम करने के प्रयास कर सकती हैं।
2. सब कुछ अचानक नहीं बदलेगा
आप दोनों के साथ आने से पहले आपके पार्टनर अपने हिसाब से अपनी लाइफ जीते थे। उनकी अपनी कुछ आदतें थीं जिन्हें आप चाहें तो बदल सकती हैं लेकिन अचानक कुछ भी बदला नहीं जा सकता है। धीरे-धीरे और समझदारी से उनकी उन आदतों को हटाते हुए अपने लिए समय मांगें।
3. वीकेंड में उनका सपोर्ट करें
आजकल प्राइवेट जॉब करना आसान नहीं रहा है। पहले की तरह 9 से 5 वाली नौकरी ना होकर क्लाइंट के हिसाब से काम होता है। अगर वीकेंड में भी क्लाइंट मांग रहा है तो लोग घर से काम करते हैं और काम से मना भी नहीं कर सकते। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से नाराज होंगी तो पहले से ही वर्कलोड से परेशान आपका पार्टनर आपसे चिड़ जाएगा। ऐसे में पार्टनर का सपोर्ट करें, उनके खाने-पीने का ध्यान दें और उनके आसपास रहकर उनका ख्याल रखें।
4. परिवार का असर
कुछ परिवारों में सभी लोग अपने काम के प्रति काफी निष्ठावान होते हैं। ऑफिस का काम हो या घर का, ये लोग बचपन से ही अपने काम को लेकर सीरियस रहते हैं और उसे खत्म किए बिना पीछे नहीं हटते हैं। अगर आपके पार्टनर की फैमिली भी ऐसी है तो फिर समझ जाएं कि काम से उनका प्यार स्वभाविक है। इस बात से आपके नाराज होने का कोई फायदा नहीं होगा।
5. जबरदस्ती बदलने की कोशिश ना करें
हमें पार्टनर के एकोई बात समझ ना आए तो हमें उन्हें बताना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि वे उसे समझ जाएं। लेकिन अगर बात उके स्वभाव की है या फिर बदलने लायक नहीं है तो हमें जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से रिश्ता कमजोर पड़ता है।

