Happy New Year 2020: नए साल में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज के साथ लिखे ये 10 मजेदार कैप्शन्स, फटाफट आएंगे लाइक्स

By मेघना वर्मा | Updated: January 1, 2020 07:37 IST2019-12-29T13:14:26+5:302020-01-01T07:37:33+5:30

सोशल मीडिया के इस जमाने में इंस्टाग्राम का खूब बोल-बाला है। कोई मौका हो, लोग इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर जरूर करते हैं।

Happy New Year 2020: Best New Year's Instagram Captions,Happy Diwali wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes badhaai in hindi | Happy New Year 2020: नए साल में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज के साथ लिखे ये 10 मजेदार कैप्शन्स, फटाफट आएंगे लाइक्स

Happy New Year 2020: नए साल में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज के साथ लिखे ये 10 मजेदार कैप्शन्स, फटाफट आएंगे लाइक्स

Highlightsइंस्टा पर फोटो फिल्टर के साथ फोटो का कैप्शन भी सबसे जरूरी होता है। लोग आपकी फोटो देखने के साथ कैप्शन पढ़ना भी पसंद करते हैं।

Happy New Year 2020: सोशल मीडिया के इस जमाने में इंस्टाग्राम का खूब बोल-बाला है। कोई मौका हो या नहीं हो लोग इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हैं। नये साल के जश्न के मौके पर भी लोग चाहे जो भी करेंगे उसकी फोटोज इंस्टा पर जरूर अपलोड करेंगे। 

इंस्टा पर फोटो फिल्टर के साथ फोटो का कैप्शन भी सबसे जरूरी होता है। लोग आपकी फोटो देखने के साथ कैप्शन पढ़ना भी पसंद करते हैं। इस नए साल आप भी अपने इंस्टा अकाउंट फर अपनी गॉर्जियस फोटो के साथ परफेक्ट कैप्शन डाल सकते हैं। आज हम आपको इंस्टा के ऐसे ही 10 फनी और लविंग कैप्शन बताने जा रहे हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं।

न्यू ईयर पर इंस्टाग्राम कैप्शन

1. 'ये नया साल भी मैं और मेरे दोस्त यूं ही फालतू निकाल देंगें।'

2. 'चलिए इस साल भी खराब डिसीजन लेकर इसे मनाते हैं।'

3. 'आने वाले साल का हर दिन अपने आप में बेहद खास है।'

4. 'मैं नए साल में अपना वजन घटाना चाहता हूं मगर मुझे घटती हुई चीजें पसंद नहीं है।'

5. 'मैं नए साल में अपनी सारी बुरी आदतें क्विट करना चाहता हूं, लेकिन क्विट करने वाले लोगों को कोई पसंद नहीं करता।'

6. 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस नए साल पर भी मैं खुद से जिम जाने का वादा करूंगा और उसे तोड़ दूंगा।'

7. '365 नए दिन, 365 नए बहाने'

8. 'नया साल और पुराना मैं'

9. 'मुस्कुराइए, क्योंकि आप 2020 में हैं।'

10. 'नया साल, नया जोश, नया एहसास और पुराने सपने।'

Web Title: Happy New Year 2020: Best New Year's Instagram Captions,Happy Diwali wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes badhaai in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे