दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें ना कोई फॉरमेलिटी होती है और ना ही कोई शर्म। एक सच्चा दोस्त वही होता है जिससे आप बिना हिचके कोई भी बात कह देते हैं। कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो शायद दुनिया में पैदा ही आपकी बेज्जती करने के लिए होते हैं। बैरहाल दोस्त चाहे जैसे भी हों जरूरी बहुत होते हैं। बिना दोस्त के किसी चीज की कल्पना नहीं की जा सकती। फ्रेंडशिप डे के आज के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ जोक्स जो आपको आपके पागल मगर सच्चे दोस्त की याद जरूर दिला देगा। आप भी इन मैसेज को कीजिए फॉर्वड और अपने दोस्त के साथ मनाई ये फ्रेंडशिप।
1. अच्छे दोस्त कितना भी रूठें,उन्हें मना लेना चाहियेक्यूंकिवो साले अपने सारे राज जानते हैं
2. क्यूंकि हर एक फ्रेंड जरूरी होता है दो दोस्त कई दिनों बाद मिलेपहला – और भाई क्या हाल हैंदूसरा – हाल बहुत बुरा है यारपहला – क्यों क्या हुआदूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयीकल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेलअब मरने तक की नौबत आ गयी हैपहला – सही है भाईमजे तेरे ही हैं इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड
3. लड़की – लड़के तो नालायक होते हैंहम लड़कियां पढ़ाकू होती हैंलड़का – लड़के भी किसी से कम नहीं होतेलड़की – लड़कियां आगे हैंलड़का – अच्छा एक सवाल का जवाब बतालड़की – हाँ पूछोलड़का – ऐसी क्या चीज़ हैजो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती हैलड़की – पता नहींलड़का – गरम मसालादेखा हम किसी से कम नहीं
4. एक आदमी की बीवी मर गयीबेचारा खूब रो रहा थादोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी कोआदमी – कुछ नहींबस दही खा रही थीऔर खाते खाते ही……दोस्त – अच्छा ये बतादही और बची है क्या
5. संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली हैबंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँसंता – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थेसंता – क्या ?? कब ?बंता –....अरे गणित की कक्षा मेंये मेरी क्लास में पढ़ती थी
6. संता – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाताआदमी(फोन पे) – पाजी वो मैं……..संता – ओये चुप करकल पार्टी रखी थी आया क्यों नहींआदमी – पाजी वो मैं……..संता – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल सालेआदमी –....जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया हैमैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ सारी अंकल
7. संता – भाई आज हम बड़े दिनों बाद मिलेबंता – यार कैसा है तू ?संता – मजे में हूँबंता – और पढाई कैसी चल रही है ?संता –....साले दोस्त है और दोस्त की तरह रहये रिश्तेदारों वाली हरकतें मत किया कर
8. लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,खुशी के मारे उछलने लगादोस्त – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़कीमेट्रो में बात की……दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?लड़का –....मैं बैठा थालड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है
10. लड़की घर में अकेली थीउसने बॉयफ्रेंड को भी बुला लियालड़का – बहुत भूख लगी है मुझे कुछ दो नालड़की – ये लो प्लेट में चावल खा लोलड़का – ये तुम्हारा कुत्ता मुझपे भौंक क्यों रहा है ?लड़की –....अरे ये अपनी प्लेट पहचान गया हैजल्दी से खा लो, नहीं तो काट लेगा
11. एक दोस्त, अपने दोस्त से यार मैं अपनी गर्लफ्रेंड को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं। दूसरा दोस्त- मेरा मोबाइल नंबर दे दे।
12. मैंने मेरी दोस्त का चहेरा थप्पड़ मार-मार कर लाल कर दिया…क्योंकि उसने मुझे कहां कि, थप्पड़ से डर नहीं लगता सहेब, प्यार से लगता है।
13. ये मत सोचना की करके भूल जायेंगे तुम्हेंदूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हेंअगर दोस्त बनकर रास ना आये तो…भूत बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें
14. दोस्त रूठे तो रब रूठेफिर रूठे तो जग छुटेफिर रूठे तो दिल तुटेअगर फिर भी रूठे तोउतार चप्पल और मार साले कोजबतक चंप्पलना तूटे
15. सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप,तारीफ पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता आपसे…क्योंकि…फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप
16. अरे ओ प्रेम पुजारी, बात मानों ये हमारी,नारी के चक्कर में, मत भूलों कभी यारी,लात मारेंगी ये नारी, याद आयेंगी यारी,ये जानकारी है सारी, जनहित में जारी…