Relationship Tips: अक्सर रिलेशनशिप में आने के बाद लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड की बातें बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर करना पसंद करती हैं। इसमें उन्हें कुछ बुरा नहीं लगता। हो सकता है कि आप अपनी सहेली मन हल्का करने या किसी तरह की राय लेने के लिए अपने बॉयफ्रेंड की बातें साझा करती हों। हालांकि, अगर आपकी भी यही आदत है तो इसे समय रहते बदल लेने में आपकी भलाई है। कुछ बातें ऐसी भी हैं जिन्हें लड़कियों को अपनी बेस्ट फ्रेंड को नहीं बताना चाहिए।
अपने बॉयफ्रेंड की इन 4 बातों को अपनी बेस्ट फ्रेंड को कभी ना बताएं:
बॉयफ्रेंड से की गई प्राइवेट बातें
संभव है कि आपका बॉयफ्रेंड कई बार आपको कुछ ऐसी बातें बताता होगा जो वह चाहता है कि आप दोनों के बीच ही सीमित रहें। यह बात आप दोनों के बाद किसी तीसरे को नहीं पता चलनी चाहिए। इस सीक्रेट को आपको बताते हुए वह आपसे यहां वादा भी मांगता है कि इसके बारे में किसी को ना बताएं लेकिन फिर भी लड़कियां अपनी बेस्ट फ्रेंड को ये सब बातें बता देती हैं। याद रखें, कि जब ये बात आपके बॉयफ्रेंड के सामने खुल जाएगी तो ना केवल वह नाराज होगा बल्कि साथ ही उसका आप पर विश्वास भी टूट जायेगा। यह आप दोनों के रिश्ते को कमजोर बना सकता है।
बॉयफ्रेंड की बुराई ना करें
रिलेशनशिप में परफेक्ट कोई भी नहीं होता है। ना लड़का और ना ही लड़की। दोनों एक दूसरे की अच्छी बुरी बातों को अपनाते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हो सकता है कि आपको अपने बॉयफ्रेंड की कई बातें पसंद ना आती हों। कई मुद्दों पर आप दोनों की सोच और पसंद मिलती ना हो लेकिन इन सब बातों के बारे में अपनी बेस्ट फ्रेंड को ना बताएं। ऐसा करके आप स्वयं ही अपने दोस्तों के सामने अपने बॉयफ्रेंड की छवि खराब कर सकती हैं।
अंदर की बातें ना बताएं
अगर पहली बार बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेट रिलेशन बनाया है तो जाहिर है कि आपके मन में कई सवाल होंगे, कई बातें होंगी जो आप अपनी दोस्त के साथ शेयर करना चाहती हैं। लड़कियां ऐसी बातें अपनी दोस्त के साथ जरूर शेयर करती हैं लेकिन अगर आप ऐसा कुछ करने जा रही हैं तो ना करें। क्योंकि संभव है कि आगे चलकर अगर आपकी अपनी दोस्त से कभी भी कहा-सुनी होगी तो वो इन्हीं बातों को फैला सकती है। तब शर्मसार होने से अच्छा है कि ये बातें प्राइवेट ही रखी जाएं।
अपनी खुशी पर कंट्रोल रखें
आपक रिलेशनशिप केवल अच्छा ही नहीं बेहतरीन चल रहा है तो यह एक अच्छा संकेत है। लेकिन अपनी इस खुशी को अपनी सिंगल या दुखी सहेलियों से ना बांटें। हो सकता है कि उन्हें अच्छा ना लगे। संभव है कि आपको खुश देख कर वे भी खुश हों लेकिन ऊपर से दिखाई गई खुशी और दिल से खुश होने में अंतर होता है। कोशसिह करें कि अपनी खुशी को उतना ही जाहिर करें जितने में आपकी दोस्त को कोई परेशानी ना हो।
आपसी लड़ाई के बारे में बात ना करें
किसी भी रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है। ऐसे में कई बार आपकी भी पार्टनर ले साथ नोकझोंक होती होगी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपसी लड़ाई के बारे में आप अपनी सहेली को बतायेंगी। आपके बीच हुई लड़ाई के कारण हो सकता है कि आपकी सहेली आपके पार्टनर के बारे में गलत विचार मन में रखे। इससे आपके पार्टनर की छवि खराब हो सकती है।