40 की उम्र वाले पुरुष इन डेटिंग टिप्स पर दें ध्यान, हो जाएगा प्यार का रास्ता आसान

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 9, 2019 14:02 IST2019-09-09T14:02:38+5:302019-09-09T14:02:38+5:30

40 साल का अनुभव कम नहीं होता है। आप अपने अनुभव के साथ कुछ चीजों को ध्यान रखेंगे तो आपका रास्ता अपने आप आसान हो जाएगा। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसमें 40 साल के पार होने के बाद भी आप प्यार की नई राह पर निकल पड़ेंगे।

Finding Love after 40: Best 5 Dating Tips for Men over 40 in Hindi | 40 की उम्र वाले पुरुष इन डेटिंग टिप्स पर दें ध्यान, हो जाएगा प्यार का रास्ता आसान

Best 5 Dating Tips for Men over 40

Highlightsअपनी वास्तविकता को सामने रखने पर कई चीजें आपके लिए आसान हो जाएंगीपॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ने पर मंजिल मिल ही जाती है

सच्चे प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। प्यार आपको 20 की उम्र में भी हो सकता है या फिर 50 के उम्र में भी। आपका प्यार हमेशा जवां रहता है। लेकिन कई बार आपकी उम्र तो बढ़ जाती है लेकिन प्यार के मामले में आप पीछे रह जाते हैं। वहीं, कई बार कुछ ऐसे सिचुएशन हो जाते हैं जिसमें पुराने रिश्ते टूट जाते हैं और नए रिश्ते की तलाश करने लगते हैं।

अगर आप भी ऐसी ही कोई सिचुएशन में हैं और चाहते हैं कि आपकी बेरस जिंदगी में दोबारा प्यार का रंग भर जाए लेकिन आपकी उम्र कहीं न कहीं इसके बीच आ रही है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसमें 40 साल के पार होने के बाद भी आप प्यार की नई राह पर निकल पड़ेंगे।

कई बार कुछ ऐसे सिचुएशन हो जाते हैं जिसमें पुराने रिश्ते टूट जाते हैं और नए रिश्ते की तलाश करने लगते हैं
कई बार कुछ ऐसे सिचुएशन हो जाते हैं जिसमें पुराने रिश्ते टूट जाते हैं और नए रिश्ते की तलाश करने लगते हैं

40 साल का अनुभव कम नहीं होता है। आप अपने अनुभर के साथ-साथ कुछ चीजों को ध्यान रखेंगे तो आपका रास्ता अपने आप आसान हो जाएगा।

1- खुद को वैसे ही कबूल करें जो आप है

डेटिंग करने से पहले आपको यह मानना होगा कि आपकी उम्र 40 से ज्यादा हो चुकी है और आप इस उम्र में प्यार की तलाश कर रहे हैं। जब आप किसी के साथ डेट करेंगे तो कई चीजें सामने आएंगी। ऐसे में अपनी वास्तविकता को सामने रखने पर कई चीजें आपके लिए आसान हो जाएंगी। आप अपने रिश्ते, गोल्स, अप्रोच को लेकर साफ रहते हैं, इससे आप अपनी उम्र के अनुसार ही आगे बढ़ेंगें और मैच्योरिटी से काम करेंगे।

2- पॉजिटिव अप्रोच से आगे बढ़ें

लाइफ में पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है। इसी पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ने पर मंजिल मिल ही जाती है। ऐसे में 40 की उम्र में डेटिग की दुनिया में कदम रखने के लिए पॉजिटिव अप्रोच बहुत जरूरी है। अगर आप पॉजिटिव नेचर से इसमें आगे बढ़ते हैं तो आपको पता चलेंगी कि आगे क्या-क्या मुश्किलें आएंगी और इनसे कैसे निपटना है। बता दें कि महिलाएं भी पॉजिटीव पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं।

आप अपने रिश्ते, गोल्स, अप्रोच को लेकर साफ रहते हैं, इससे आप अपनी उम्र के अनुसार ही आगे बढ़ेंगें
आप अपने रिश्ते, गोल्स, अप्रोच को लेकर साफ रहते हैं, इससे आप अपनी उम्र के अनुसार ही आगे बढ़ेंगें

3- दुनिया को करें एक्सप्लोर

ये ध्यान रखें कि आप डेटिंग के गेम में पहली बार कदम रखने जा रहे हैं या लंबे समय बाद फिर से फॉर्म में आ रहे हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि खुद के साथ-साथ अपने आस-पास की दुनिया को एक्सप्लोर करें। उन सब को समझिए और अपने आपको उस सांचे में ढालें।

4- पास्ट को भूल बढ़े आगे

किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आप अपने पास्ट को भूल जाएं। अगर आपका कोई पास्ट था तो उसे भूल जाना ही बेहतर होगा। कोई भी नया रिश्ता शुरू करने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आप जिसके साथ भी दोबारा रिलेशन बनाएंगे, उसे आपको 100 पर्सेंट देना है। अपनी बीती जिंदगी के बारे में कम बात करें। अगर आप अपने पास्ट के बारे में ही बात करते रहेंगे तो सामने वाले को लगेगा कि आप शायद अभी भी उस दौर से निकले नहीं हैं।

40 की उम्र के पार पुरूषों को अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान देना चाहिए
40 की उम्र के पार पुरूषों को अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान देना चाहिए

5- पर्सनल ग्रूमिंग पर दें खास ध्यान

40 की उम्र के पार पुरूषों को अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। उम्र के साथ-साथ आपके हारमोनल चेंजेस की वजह से बॉडी में कई बदलाव होते हैं, जिसमें आपके बॉडी हेयर पहले की तुलना में ज्यादा होते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि अगर आप डेट पर जा रहे हैं, तो अपनी पर्सनल ग्रूमिंग पर खास ध्यान दें। इसके साथ ही उम्र के साथ अपने पहनावे पर भी ध्यान दें। उम्र के हिसाब से ड्रेस ऐसी चुनें जो आपके लुक पर फिट बैठे और आपको एक क्लासिक पर्सनैलिटी दे।

Web Title: Finding Love after 40: Best 5 Dating Tips for Men over 40 in Hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे